OMG-2 की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, ट्रेलर को UA सर्टिफिकेट मिलने के बावजूद फिल्म पर सस्पेंस बरकरार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

OMG-2 की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, ट्रेलर को UA सर्टिफिकेट मिलने के बावजूद फिल्म पर सस्पेंस बरकरार

अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ओह माय गॉड-2’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। दरअसल

अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ओह माय गॉड-2’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। दरअसल परदे पर काफी समय से अक्षय कुमार लगातार फ्लॉप फ़िल्में दिए जा रहे हैं। ऐसे में अब अक्षय के फैंस उनसे एक जबरदस्त कमबैक की उम्मीद कर रहे हैं। बता दे की अब अक्षय कुमार का कमबैक तो कन्फर्म हो गया हैं। लेकिन अब ये जबरदस्त साबित होगी या नहीं इस बात पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ हैं। दरअसल अक्षय कुमार की फिल्म ‘ओह माय गॉड-2’ की मुश्किलें हर दिन बढ़ती ही जा रही हैं। 
1690801923 319669202 146377074848223 416956183608949489 n
दरअसल अक्षय कुमार की फिल्म ‘ओह माय गॉड-2’ अभी तक सेंसर बोर्ड से पास नहीं हो पाई हैं। हालांकि अब फिल्म को लेकर एक राहत भरी खबर सामने आ रही हैं। जहां कहा जा रहा है की- सेंसर बोर्ड ने OMG-2 के ट्रेलर को UA सर्टिफिकेट दे दिया है। अब ट्रेलर रिलीज का रास्ता साफ हो गया है। हालांकि फिल्म को कौन सा सर्टिफिकेट देना है, इस पर सेंसर बोर्ड की एक राय नहीं बनी है।
1690802481 352196066 1324748085138895 5045690893827711343 n
बोर्ड ने मेकर्स को फिल्म में 20 कट और 15 बदलाव करने के सुझाव दिए हैं। सबसे बड़ी बात ये है कि फिल्म में अक्षय कुमार के कैरेक्टर को लेकर भी बदलाव किया जा सकता है। पहले फिल्म में अक्षय कुमार को भगवान शिव का अवतार बताया जा रहा था लेकिन अब शिव का दूत बताया जा सकता है। सूत्रों की माने तो खबर यह भी सामने आ रही हैं की फिल्म के रिलीज डेट को भी आगे बढ़ाना पड़ सकता हैं। 
1690802497 33fd4f3119041293eb91ebd2ea701b791690447661097259 original
दरअसल 11 अगस्त को दो फ़िल्में रिलीज होने वाली थी एक सनी देओल की ग़दर 2 और दूसरी अक्षय कुमार की ओएमजी 2 ऐसे में अब फिल्म की बढ़ती मुशीबतों को देखते हुए ऐसा प्रतिक हो रहा हैं की फिल्म की रिलीज भी पोस्टपोन की जा सकती है। 
1690802521 omg2release1690472390523
मेकर्स को फिलहाल सेंसर बोर्ड के निर्देशों का पालन करना होगा, इसकी वजह से फिल्म को रिलीज होने में अभी टाइम लग सकता है। सोर्सेज के मुताबिक ,सेंसर बोर्ड काफी असमंजस की स्थिति में है। लिहाजा सेंसर बोर्ड और मेकर्स के बीच लगातार बातचीत जारी है। अब इसका क्या नतीजा निकलता है यह देखने वाली बात होगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ten + 14 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।