Oh No! देसी गर्ल के साथ हो गई ऐसी हरकत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Oh No! देसी गर्ल के साथ हो गई ऐसी हरकत

NULL

देसी गर्ल अब पूरी तरह विदेशी रंग में धूल मिल गई है। प्रियंका चोपड़ा अमरीका गई तो वहां वह टीवी शो क्वांटिको में काम करने लगी। फिर वह हॉलीवुड फिल्म बेवॉच में काम कर लिया और विदेश में पूरी तरह से सबके दिलो पर छायी हुई है। प्रियंका ने दो फिल्में करने की सोच लिया है। जिसमें से एक की शूटिंग की तस्वीरे कुछ ज्यादा ही मजेदार समाने आई हैं।

4 88

प्रियंका की दूसरी हॉलीवुड फिल्म का नाम है जिसकी शूटिंग न्यूयार्क में शुरू हो गई है isn’t it romantic? है जिसकी शूटिंग न्यूयार्क में शुरू हो गई है और इस फिल्म में प्रियंका योग दूत बन कर लिआम हेम्सवर्थ और रिबेल विल्सन जैसे कलाकारों के साथ काम कर रही हैं।

2 162

इस फिल्म की शूटिंग की कुछ फोटो ने सोशल मीडिया पर सबको चौंका दिया है। न्यूयार्क शहर में शूटिंग होने वाली यह फिल्म एक वास्तुकार नटाली की जिंदगी पर निर्भर है।

1 351

इस फिल्म में जो भी स्टंट है वह अभी तक पता नहीं चल पाए हैं।प्रियंका ने एक और हॉलीवुड फिल्म साइन की है जिसका नाम A Kid like Jake है। इस फिल्म को साल 2019 में वेलेंटाइन डे के दिन पर वर्ल्ड वाइड रिलीज़ किया जाएगा।

2 164

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।