Oh No! सलमान खान को दिलाना पड़ा 'झलक दिखला जा' में गोविंदा को यह काम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Oh No! सलमान खान को दिलाना पड़ा ‘झलक दिखला जा’ में गोविंदा को यह काम

NULL

झलक दिखला जा डांस का रियलिटी शो सीजन 10 की खबरों में तो खूब बनी हुई है। लेकिन इस बार इस शो को बिग बॉस के आने के बाद ऑनएयर किया जाएगा। इंडिया गोट टैलेंट’ और ‘झलक दिखला जा’ शो बिग बॉस के पहले टीवी पर नज़र आते हैं  लेकिन इस बार सलमान खान का रियल्टी शो ‘बिग बॉस 11’ इस बार अक्टूबर की बजाय सितम्बर में आ रहा है।

2 111 इस सीजन में इस शो के तीन स्टार जज के नाम भी समाने आएं हैं। खबरों की माने तो इस बार इस शो को बॉलीवुड के फेमस एक्टे्रस गोविंदा जज करने वालें है। लेकिन आपको बता दें कि खबरों में यह बात चली हुई है कि गोविंदा को शो में जज बनाने के लिए दंबग खान ने सिफारिश की थी। गोविंदा की भतीजी रागिनी खन्ना करने जा रही है अपनी अगले फिल्म में वो जो गोविंदा परिवार ने कभी नहीं किया

All set for an event & Wishing everyone a Very Happy Baisakhi from us ! ?? #dubai #travelgram #baisakhi

A post shared by Govinda (@govinda_herono1) on

1 147

सलमान खान पूरी इंडस्ट्री में अपनी दोस्ती के लिए चर्चा में बने रहते हैं। वह आउट ऑफ द वे जाकर भी अपने दोस्तों की मदद करते हैं। कलर्स टीवी के साथ उनका रिश्ता थोड़ा गहरा और अब काफी पुराना भी हो गया है। इसलिए यह भी कहा जा रहा है कि सलमान खान ने ही गोंविदा को झलक दिखला जा के जज के नाम के लिए आगे बोला है।

2 112

इस बार शो को लेकर मेकर्स गोविंदा के पास जज के खिताब के लिए आए थे। लेकिन अब खबर आ रही है कि, सलमान खान के कहने पर अब गोविंदा को इस डांस रियल्टी शो के लिए लगभग फाइनल कर दिया गया है।

2 113

गोविंदा को जज की कुर्सी पर देखना काफी दिलचस्प भरा रहेगा।आखिरकार वो डांस के साथ एक्सप्रेशन के किंग कहे जाते है। उनके डांस मूव्स को देखकर हम सभी बड़े हुए है।

3 72

पिछले सीजन झलक दिखला जा चल नहीं पाया था। यही कारण है कि इस बार शो के लिए कुछ अलग सितरों को लाना चाहते हैं। इसलिए उन्होंने इस बार शो में गोंविदा,श्रीदेवी और मलाइका को जज के लिए बोला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen + fourteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।