Office Looks: ऑफिस में चाहिए क्लासी लुक तो पहनें इस तरह के सूट और साड़ियां, ठहर जाएगी हर नजर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Office Looks: ऑफिस में चाहिए क्लासी लुक तो पहनें इस तरह के सूट और साड़ियां, ठहर जाएगी हर नजर

435298144184281739270599613657866628282424715n

हैंडलूम साड़ियां हर मौके के लिए परफेक्ट होती हैं, एक्ट्रेस मालविका मोहनन की तरह आप कसावु साड़ी ऑफिस के लिए अपनी वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं

45522054918452988091059961609288019318327726n

वैसे तो ये साड़ी खास मौको जैसे त्योहारों आदि पर पहनी जाती हैं, लेकिन वर्कप्लेस के लिए भी ये बेस्ट ऑप्शन है, क्योंकि कसावु साड़ी आइवरी कलर की होती है, जिसपर सिंपल गोल्डन काम किया जाता है

4444463029770064669473385484856532054752431n

ऑफिस के लिए अदिति राव हैदरी के इस एथनिक लुक से आइडिया लें, एक्ट्रेस ने वाइट कलर का फ्लोरल सूट कैरी किया है

4442278008339230752683038229302039593211586n

इस तरह का फ्रॉक सूट काफी क्लासी लुक देगा और किसी खास इवेंट पर भी पहना जा सकता है, सिंपल फुटवियर और झुमकों से लुक पूरा करें

4390044024387700819774624119971865208119924n

ऑफिस के लिए अपनी वार्डरोब में कॉटन फैब्रिक की लाइट कलर वाली साड़ियां कैरी कर सकती हैं, इसके लिए रकुल प्रीत सिंह से आइडिया लें

4390041549536537862002113225014720767875720n

एक्ट्रेस ने पेस्टल कलर थीम की साड़ी कैरी की है जो जिसमें उनका लुक एलिगेंस से भरपूर है

440492733407011795529107344085888752867019n

ऑफिस में अगर देसी में जलवा बिखेरना है और क्लासी लुक चाहिए तो रकुल प्रीत की तरह फुल नेक वाला सूट कैरी किया जा सकता है

4403926971166942537798159911795260575633091n

एक्ट्रेस ने ब्लैक और आलमंड शेड वाला चूड़ीदार सूट कैरी की है, जिसके दुपट्टे पर गोल्डन लेस लगाई गई है तो वहीं गले पर पाइपिन लगाने के साथ में गोल्डन धागों से एंब्रॉयडरी कई गई है

27731516520722986729535451834743202878835575n

विद्या बालन की साड़ियों का कोई जवाब नहीं है. बॉलीवुड में एक्ट्रेस विद्या बालन ने सिर्फ अपनी एक्टिंग से ही नहीं बल्कि साड़ी के प्रति अपने प्यार को लेकर भी एक अलग छाप छोड़ी है

2773192929308451475923372305924908135784446n

ऑफिस के लिए एक्ट्रेस की तरह डबल शेड की लहरिया डिजाइन वाली ब्लैक और आइवरी कलर की साड़ी चुन सकती हैं

2772926981682080888938204009172743288864637n

साथ ही में बोट नेक का हाफ स्लीव ब्लाउज बनवाएं

3281638311493176578241477981694997710920441n

अदिति राव हैदरी के शाही लुक कमाल के होते हैं. ऑफिस में अगर कोई फंक्शन है तो अदिति राव हैदरी का ये लुक ट्राई किया जा सकता है

340730303753398686312589670335972516349764n

एक्ट्रेस ने ब्लैक कलर का हैवी बॉर्डर वाला कलीदार फ्लोर लेंथ सूट कैरी किया है

34082801860975377736991479095820162450208075n

जिसके फ्रंट में गोल्डन बटन लगाए गए हैं तो वहीं गले और शोल्डर के किनारों पर भी गोल्डन धागों से एंब्रॉयडरी की गई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

9 − four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।