Office Hairstyles: ऑफिस लुक को नया अंदाज देंगे ये बॉलीवुड सेलिब्रिटी इंस्पायर्ड हेयर स्टाइल्स - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Office Hairstyles: ऑफिस लुक को नया अंदाज देंगे ये बॉलीवुड सेलिब्रिटी इंस्पायर्ड हेयर स्टाइल्स

avneetkaur13171474088433598125129583073811797720972

ऑफिस की खास मीटिंग्स या इवेंट्स पर प्रोफेशनल और इंप्रेसिव दिखने के लिए स्टाइलिश आउटफिट के साथ-साथ सही स्टाइलिंग फॉलो करना भी जरूरी है।

kritisanon16991827123229301107489282126448810631

एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रूमिंग ऑफिस में इंप्रेशन जमाने के लिए जरूरी है। क्योंकि इससे आप अपने वर्क प्लेस पर कॉन्फिडेंट और स्ट्रॉन्ग महसूस करती हैं।

rakulpreet17199881043403829387066760740322047271 1

ऐसे में आपको ट्रेंडी और स्टाइलिश आउटफिट्स के साथ-साथ हेयर स्टाइलिंग पर भी ध्यान देना चाहिए।

jiyaashankarofficial15853073092274044990283283527446731754

आप भी डेली ऑफिस लुक्स को खास हेयर स्टाइलिंग से एलिवेट करना चाहती हैं। तो बॉलीवुड एक्ट्रेसेज के टॉप ट्रेंडी हेयर स्टाइल ट्राई कर सकती हैं।

shraddhakapoor17231351643430228841513944182296102572 2

सुपर स्टाइलिश बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर इस लुक में काफी हॉट और सेक्सी नजर आ रही हैं। आप भी श्रद्धा कपूर की तरह शॉर्ट लेंथ बालों को ट्रेंडी और मॉडर्न स्टाइल में टाय कर सकती हैं।

mrunalthakur168899643531438524239066366872658966811

इस लुक में मृणाल के हेयर स्टाइल की बात करें तो उन्होंने बालों को स्लीक टॉप नोटेड पोनीटेल में टाय किया है।

rakulpreet17199881043403829387075081221322047271 1

अभी तक ऑफिस में फॉर्मल्स के साथ बालों को बन में टाय करती हैं। तो अब से बन के बजाय एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह का ये बेहद मॉडर्न और एफर्टलेस ओपन कर्ल्स हाफ बन ट्राई कर सकती हैं।

kritisanon16991827123229301107371972299448810631

ऑफिस में किसी खास मीटिंग या इवेंट के लिए सुपर स्टाइलिश और प्रोफेशनल लुक क्रिएट करना चाहती हैं। तो एक्ट्रेस कृति सेनन का ये स्लीक मिड राइज बन हेयर स्टाइल रीक्रिएट कर सकती हैं।

aliaabhatt 1709706358 3317579849646630615 259925762

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इस लुक में बेहद स्टाइलिश और हॉट नजर आ रही हैं। इस लुक में उनके हेयर स्टाइल की बात करें तो उन्होंने बालों को सुपर स्टाइलिश और ट्रेंडी ओपन बीची वेव्स में स्टाइल किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।