अपनी बेहद छोटी ड्रेस के लिए जबरदस्त ट्रोल हुई अजय देवगन की लाडली न्यासा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अपनी बेहद छोटी ड्रेस के लिए जबरदस्त ट्रोल हुई अजय देवगन की लाडली न्यासा

बॉलीवुड स्टार काजोल और अजय देवगन की बेटी न्यासा एक बार फिर सुर्ख़ियों में है लेकिन इस बार

बॉलीवुड स्टार काजोल और अजय देवगन की बेटी न्यासा एक बार फिर सुर्ख़ियों में है लेकिन इस बार वो सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही है। बीते दिनों न्यासा अपने परिवार के साथ थाईलैंड में छुट्टियाँ मना कर लौटी है।

न्यासा

बीते शनिवार न्यासा अपने खास दोस्तों के साथ जुहू पर स्पॉट हुई और इस दौरान उन्होंने लाइट ब्ल्यू कलर की टी-शर्ट और शॉर्ट्स पहन रखे थे। न्यासा की ये तस्वीरें जैसी ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई लोगों ने उन्हें जबरदस्त ट्रोल करना शुरू कर दी।

न्यासा

न्यासा पहले भी सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हो चुकी है और इस बार भी अपनी छोटी ड्रेस के लिए न्यासा को खूब टारगेट किया जा रहा है। न्यासा की ये नीले रंग की ड्रेस देखने में हूडी लग रही है।

न्यासा

ट्रोलर ने न्यासा को बेहद भद्दे कमेंट लिखे है , जैसी एक यूजर ने लिखा –‘ओ तेरी..ये पैंट पहनना भूल गई है।’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा – ‘इसे क्या हुआ ये क्या ड्रेस पहन रखी है।’

न्यासा

सोशल मीडिया यूज़र्स इस मौके पर Nysa devgan के साथ साथ इनके पेरेंट्स को घेरने में भी पीछे नहीं रहे और एक यूजर ने तो यहाँ तक लिख दिया ” ‘मम्मी पापा तो अमीर हैं फिर भी..प्लीज इसे पैंट दे दो।’

न्यासा

आपको बता दें न्यासा अभी 15 साल की है और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव भी रहती है। आये दिन ये अपनी बोल्ड तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती है और इसी वजह से उन्हें कई बार ट्रोल भी होना पड़ता है।

न्यासा

15 साल की Nysa devgan इस वक्त सिंगापुर में पढ़ाई कर रही हैं। अजय देवगन की लाडली अपने माता पिटा के बेहद करीब है और काजोल – अजय खुद उनकी कई तस्वीरे सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते है। एक इंटरव्यू के दौरान अजय ये कहते हुए दिखाई दिए थे ‘ उनकी बेटी बहुत समझदार है और चीजों को बारीकी से समझती है।

बॉलीवुड के 6 सबसे खतरनाक विलेन जिन्हें असल जिंदगी में मिली है परियों जैसी पत्नियाँ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fourteen + 7 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।