पार्टी से लौट रहीं Nysa Devgan ने पैसे मांगने वाली से कह दी ये बात, सुनते ही घूम गया लोगों का दिमाग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पार्टी से लौट रहीं Nysa Devgan ने पैसे मांगने वाली से कह दी ये बात, सुनते ही घूम गया लोगों का दिमाग

अजय देवगन और काजोल की लाडली नीसा देवगन हाल ही में दोस्तों संग डिनर पार्टी करने गई थीं।

बॉलीवुड के स्टार कपल
अजय देवगन और काजोल की लाडली न्यासा देवगन आए दिन सुर्खियां में बनी रहती हैं। भले
ही न्यासा खुद को लाइमलाइट से दूर रखती है लेकिन वह किसी ना किसी वजह से चर्चा में
छाई रहती है। न्यासा अभी कुछ वक्त पहले ही विदेश से लौंटी हैं। वहां से उनकी कई सारी तस्वीरें और वीडियो सामने आई थी।

1662186427 277217259 515687736592174 4160781728442182376 n

कभी अपने बोल्ड और ग्लैमरस लुक को लेकर तो कभी अपने देर रात दोस्तों
संग पार्टी को लेकर स्टारकिड लोगों के बीच चर्चा का विषय बन जाती है। एक बार फिर
सोशल मीडिया पर न्यासा देवगन का स्पॉटेड वीडियो काफी देखा जा रहा है। जिसमें
उन्होंने पैसे मांगने वाली को कुछ ऐस कह दिया है जिसने सोशल मीडिया यूजर्स का दिमाग
ही घूमाकर रख दिया है।

दरअसल, बीती रात
न्यासा को अपने दोस्तों और एक्ट्रेस
जान्हवी कपूर की बहन खुशी कपूर संग पार्टी करते हुए स्पॉट किया गया। एक
पैपराजी अकाउंट से न्यासा का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है जिसमें वह
अपने दोस्तों संग पार्टी करके
रेस्टोरेंट से बाहर निकलती दिख रही हैं। इस दौरान स्टारकिड की एक फ्रेंड ने
उनका हाथ पकड़ा हुआ है और उन्हें संभालते हुए कार की तरफ बढ़ रही हैं। तभी कुछ
बच्चियां नीसा से कहती हैं
, ‘दीदी कुछ हेल्प कर दो। उनकी बात सुनकर न्यासा कहती हैं, ‘मेरे पास है नहीं, नहीं तो मैं दे देती।

A big night out for Khushi Kapoor, Nysa Devgan and friends; checked out the  pap captures

न्यासा का ये वीडियो इंटरनेट पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है और इस पर सोशल मीडिया
यूजर्स तरह-तरह के कॉमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा
, ‘भाई ये तुमसे गरीब हैं, अगर तुम्हारे पास है तो उन्हें दे दो।दूसरे यूजर ने कॉमेंट किया,
दीदी सबसे बड़ी गरीब है।एक ने तो गुस्सा जताते हुए कहा,
यार हद है, हाथों में 13 प्रो लिए बैठे हैं, ये पता नहीं फिर कहां से
आया है।

1662186741 eb2c268a 4c75 4fb8 b33a 97117efb3729

1662186755 7561781e 7e70 4ffb 9b29 09c6cedd333b

खबरें हैं कि नीसा पढ़ाई पूरी करने के बाद बॉलीवुड में डेब्यू कर सकती हैं।
हालांकि इस बारे में जब उनके पापा अजय देवगन से पूछा गया तो उन्होंने कहा था
“मेरी बेटी को भूल जाइए… मुझे नहीं पता कि वह इस लाइन में आना चाहती है या
नहीं क्योंकि इस समय तक उसने दिलचस्पी नहीं दिखाई है। बच्चों के साथ कभी भी कुछ भी
बदल सकता है। पता नहीं। वह विदेश में है
, अभी पढ़ रही है।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।