Nyra Banerjee On Casting Couch: कास्टिंग काउच पर छलका Nyra Banerjee का दर्द, कहा- 'लेस्बियन हूं...' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Nyra Banerjee on Casting Couch: कास्टिंग काउच पर छलका Nyra Banerjee का दर्द, कहा- ‘लेस्बियन हूं…’

jpg 2024 03 09T160216.516

बॉलीवुड हो या टेलीविजन इंडस्ट्री, ये बाहर से दिखने में भले ही चकाचौंध से भरी दिखाई देती है, लेकिन अंदर एक अलग नजारा है।

8c73281eadb9250bea793b4d742ce439

कास्टिंग काउच बॉलीवुड और टेलीविजन इंडस्ट्री की एक घिनौनी सच्चाई है। कई मशहूर स्टार्स इसके शिकार हो चुके हैं।

8a9908f1def57341d65c8d223df36bbd

कई सितारों ने इसपर खुलकर बात की तो वहीं कईयों ने इसपर चुप्पी साधना ही सही समझा। वहीं अब टीवी एक्ट्रेस नायरा बनर्जी ने कास्टिंग काउच पर अपना दर्द बयां किया है।

444151899184330980160239731044327887573142072n

नायरा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कास्टिंग काउच को लेकर अपना दर्दनाक एक्सपीरियंस बयां किया है।

114040574

इस दौरान उन्होंने बताया कि उनको किस तरह से काम के बहाने बुलाया गया और कॉम्प्रोमाइज करने को कहा, जिससे बचने के लिए नायरा को झूठ बोलना पड़ा।

Nyra Banerjee is turning up the heat with her captivating photos

नायरा ने इंटरव्यू में बताया कि शुरुआत में तो मैं सबसे यह कहती थी कि मैं एक लॉयर हूं। आप मुझसे ऐसे बात नहीं कर सकते। तब लोग मुझसे भिड़ने से पहले सोचते थे।

773a033b9cfab802a2dd7ed8392adbb7

फिर भी कुछ लीचड़ ऐसे होते, जो नहीं मानते। मैंने फिर लोगों को ब्रो वाइब देने की कोशिश की। आजकल रिस्पेक्ट का मतलब अलग हो गया है। रियल लाइफ में मैं काफी टॉम बॉय टाइप हूं।

Nyra Banerjee in Serndhu Polama

एक्ट्रेस ने आगे बताया कि जब वह साउथ में काम करती थी तो उन्होंने यह अफवाह फैला दी थी कि वो लेस्बियन हैं। इस पर लोग यकीन भी करने लगे थे। उनकी मां को भी यह पता नहीं था कि वह यह सब कह रही हैं।

cut out dress 1691766352

नायरा ने कहा कि मैं शूटिंग पर फोकस करना चाहती थी। किसी लड़के को मैं एंटरटेन नहीं करना चाहती थी क्योंकि मैं कमेटेड थी। तब मैं क्या करती।

nyra banerjee bigg boss hindi 18 contestant photos lifestyle net worth biography age more17277774949

इसलिए मैंने खुद को लेकर यह अफवाह फैलाई, जिसके बाद हर कोई पीछे हट गया। एक्ट्रेस के मुताबिक उनके साथ ऐसा कई बार हुआ था और वह खुद को लेस्बियन बताकर वहां से भागी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twelve − twelve =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।