अमिताभ की पार्टी में अपने दिवाली लुक को लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर आयी न्यासा देवगन, मिले भद्दे भद्दे कमैंट्स - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अमिताभ की पार्टी में अपने दिवाली लुक को लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर आयी न्यासा देवगन, मिले भद्दे भद्दे कमैंट्स

अजय देवगन और काजोल की बेटी न्यासा देवगन ऐसी स्टारकिड है जो अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रॉल्लिंग का

आजकल आये दिन सोशल मीडिया पर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को ट्रोल करना एक ट्र्रेंड बन गया है और कई सितारे और स्टारकिड्स तो ऐसे है जिनमे सोशल  मीडिया पर दिखते ही ट्रॉल्लिंग का शिकार होना पड़ता है। कुछ सितारे तो इन ट्रोलर्स को जवाब दे देते है पर अधिकतर चुप ही रह जाते है। 
1572435805 9000
अजय देवगन और काजोल की बेटी न्यासा देवगन ऐसी स्टारकिड है जो अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रॉल्लिंग का शिकार होती है। चाहे वो एयरपोर्ट पर हुड पहने नजर आये या फिर परिवार के साथ वेकेशन बिताते हुए, वो अक्सर ट्रोलर्स के निशाने पर आ जाती है। 
1572435748 752
हाल ही में एक बार फिर न्यासा सोशल मीडिया पर ट्रॉल्लिंग का शिकार हो रही है। बीते दिनों दिवाली के मौके पर न्यासा देवगन अपनी मॉम काजोल के साथ अमिताभ बच्चन की दिवाली पार्टी में पहुंची थी। 
1572435763 751
पीच कलर के लहंगे में न्यासा बेहद खूबसूरत लग रही थी और उनकी इस पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुई। ट्रोलर्स को न्यासा की ख़ूबसूरती शायद रास नहीं और यूजर्स ने अजय देवगन की बेटी की तस्वीरों पर भद्दे कमैंट्स करने शुरू कर दिए। 

दरअसल  न्यासा इन तस्वीरों में काफी गोरी दिखाई दे रही है और ट्रोलर्स ने उनके वास्तविक रंग पर कमेंट करते हुए कहा की न्यासा ने अपने चेहरे पर जरुरत से ज्यादा प्लास्टिक लगाया हुआ है। एक यूजर ने लिखा कि ये स्टारकिड्स अचानक से  गोरे  कैसे हो जाते है। 

एक यूजर ने लिखा जब हम प्लास्टिक को बैन कर रहे है तो फिर इन्हे भी बैन कर देना चाहिए। कुछ यूजर ने ये भी कहा की जैसी मां वैसे बेटी , नेपोटिस्म अपनी रफ़्तार पर है। वैसे इस तरह की ट्रॉल्लिंग अच्छी बात नहीं है पर यूजर्स कहां किसी की बात मानते है। 
1572435813 753

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।