Nusrat Jahan Outfits: हर ओकेजन के लिए बेस्ट हैं नुसरत जहां के ग्लैमरस आउटफिट्स - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Nusrat Jahan Outfits: हर ओकेजन के लिए बेस्ट हैं नुसरत जहां के ग्लैमरस आउटफिट्स

nusratchirps172966863834850355929824310522093834953

बंगाली अभिनेत्री से राजनेता बनी नुसरत जहां को अपने स्टाइल से फैंस का जीत लेती हैं। उनका फैशन स्टेटमेंट कमाल का है। नुसरत जहां की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है। उनके आउटफिट्स हर ओकेजन के लिए बेस्ट होते हैं।

nusratchirps172819881834727058486517915012093834953 1

अगर आप भी हर दिन अपने स्टाइल से सबसे अलग दिखना चाहती हैं, तो आप भी नुसरत जहां के लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। उनके लुक्स को रिक्रिएट करके आप हर दिन सबसे खूबसूरत दिख सकती हैं।

nusratchirps172098205934121672841639921182093834953

फेस्टिव सीजन आ चुका है। ऐसे में अगर आप खास त्योहारों पर सबसे अलग दिखना चाहती हैं, तो आपको अपने कलेक्शन में इस तरह का क्लासी ऑफ व्हाइट गोल्डन फ्लोरल प्रिंट लहंगा जरूर शामिल करना चाहिए।

nusratchirps172122074934141695578196158222093834953

अगर आप किसी नाइट पार्टी या फिर डेट पर जाने वाली हैं, तो आपके लिए नुसरत की ये ड्रेस परफेक्ट रहेगी। इसे पहनने के बाद आप हुस्न मल्लिका नजर आएंगी। इसके साथ न्यूड मेकअप लुक आपकी खूबसूरती में चार-चांद लगा देगा।

nusratchirps172758719834675752029921380732093834953

अगर आप बोल्ड आउटफिट्स पहनना पसंद करती हैं, तो आपको नुसरत की ये ब्रालेट स्टाइल ऑरेंज ड्रेस अपने कलेक्शन में जरूर शामिल करनी चाहिए। इसे आप डेली वियर से लेकर स्पेशल वेकेशन पर भी पहन सकती हैं। इसमें आप बहुत ही ज्यादा हॉट और ग्लैमरस दिख सकती हैं।

nusratchirps172819881834727058485509466302093834953 1

आप साड़ी में अपना ग्लैम लुक दिखा सकती हैं। प्लेन रेड साड़ी के साथ बोल्ड स्लीवलेस ब्लाउज कैरी करके आप बहुत ही कूल और क्लासी दिख सकती हैं।

nusratchirps172837729834742030413426144282093834953

कुछ यूनिक और फॉर्मल ट्राई करना है, तो आपको नुसरत के इस आउटफिट से इंस्पिरेशन लेनी चाहिए। सिंपल प्रिंटेड साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने स्वीटहार्ट नेक स्लीवलेस ब्लाउज पेयर किया है। साथ में सिल्वर ऑक्सीडाइज जूलरी स्टाइल करके आप कमाल की लग सकती हैं।

nusratchirps171801989933873188871951090022093834953

अगर आप नाइट पार्टी में जा रही हैं, तो ये ड्रेस बहुत ही बेस्ट है। इसे पहनकर आप किसी हीरोइन जैसी लगेंगी। हर कोई आपको ही कॉपी करना चाहेगा। इस ड्रेस को आप रिक्रिएट करके अपने स्टाइल का जादू दिखा सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 − 10 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।