नुसरत जहां की प्रेग्नेंसी की खबर लगी मुहर, बेबी बंप के साथ क्यूट तस्वीर हुई वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नुसरत जहां की प्रेग्नेंसी की खबर लगी मुहर, बेबी बंप के साथ क्यूट तस्वीर हुई वायरल

बंगाली एक्ट्रेस और टीएमसी सांसद नुसरत जहां इन दिनों अपनी शादीशुदा लाइफ को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही

बंगाली एक्ट्रेस और टीएमसी सांसद नुसरत जहां इन दिनों अपनी शादीशुदा लाइफ को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। नुसरत ने अपने पति निखिल जैन के साथ सभी रिश्ते खत्म कर दिए हैं, यही नहीं एक्ट्रेस ने निखिल पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं और उन्होंने अपने पति को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है। दरअसल निखिल और नुसरत के शादी के महज दो साल बाद सब कुछ सही नहीं चल रहा है और दोनों की शादी टूटने की कगार पर आ गई है।
1623478318 2
बता दें, बीते कुछ दिनों से नुसरत को लेकर उनकी प्रेग्नेंसी की खबरें आ रही थी, मगर एक्ट्रेस ने इस बात पर अपना कोई रिएक्शन अब तक नहीं दिया है। हाल ही में नुसरत जहां की प्रेग्नेंसी के बाद पहली तस्वीर सामने आई है, जिसमें उनका बेबी बंप साफ दिख रहा है। साथ ही अब नुसरत की प्रेग्नेंसी की खबर पर भी कन्फर्म हो गयी है। लेकिन ऐक्ट्रेस के पति निखिल जैन  का कहना है उन्हें नुसरत के मां बनने को लेकर कोई भी जानकारी नहीं है और अगर ये बात सहीं है तो यह बच्चा उनका नहीं है।
1623478382 3
अब नुसरत  की प्रेग्नेंसी की खबरों के बीच उनकी पहली तस्वीर सबके सामने आ गयी है, जो सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रही है। जिस पर यूजर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। हालांकि, नुसरत जहां ने अभी तक इन खबरों पर चुप्पी साध रखी थी। नुसरत की इस फोटो में उनके साथ श्राबंती चटर्जी भी नजर आ रही हैं। 
1623478148 1
रिपोर्ट्स की माने तो दोनों 6 महीने से साथ नहीं हैं और ये बच्चा निखिल जैन का नहीं है। इस दौरान निखिल का यह भी कहना है महीनों से दोनों के बीच कोई बातचीत तक नहीं हुई। ऐसे में निखिल जैन ने इस बात से साफ इनकार कर दिया है कि नुसरत जहां के पेट में पल रहा बच्चा उनका है। 
1623478445 4
बता दें, निखिल के बाद नुसरत का बंगाली फिल्मों के एक्टर यश दासगुप्ता के साथ अफेयर होने की खबरें भी आई थीं, जिसमें एक्ट्रेस के यश दासगुप्ता के साथ वेकेशन पर जाने का भी दावा किया गया था। मगर नुसरत जहां और यश दासगुप्ता दोनों में से किसी ने भी अपने रिलेशनशिप को लेकर कोई  पुष्टी अब तक नहीं की है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।