'Bigg Boss 16' में ग्लैमर का तड़का लगा सकती है नुसरत जहां, विवादों से घिरी है TMC सांसद की पर्सनल लाइफ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘Bigg Boss 16’ में ग्लैमर का तड़का लगा सकती है नुसरत जहां, विवादों से घिरी है TMC सांसद की पर्सनल लाइफ

‘बिग बॉस 16’ अगले महीने से शुरू होने जा रहा है। शो में कौन कौन से कंटेस्टेंट शो

कलर्स चैनल का मोस्ट पॉपुलर
रिएलिटी शो ‘
बिग बॉस’ के 16वें सीजन का
जल्द ही आगाज होने जा रहा है। जबसे इसके नए सीजन की अनाउंसमेंट हुई है, तबसे ही इस शो
को लेकर लोगों के बीच काफी बज बना हुआ है। आए दिन इस शो से जुड़ी हुई कई सारी
अपडेट आती रहती है। शो में कौन कौन से कंटेस्टेंट शो का हिस्सा बनने वाले है,
इसका खुलासा तो धीरे धीरे हो ही रहा है, लेकिन अब एक ऐसे नाम की चर्चा होने लगी
है, जिससे लोगों की एक्साइटमेंट शो को लेकर और भी ज्यादा बढ़ने वाली है।

1662181473 297862878 114310661369442 5414280492084731256 n

बिग बॉस 16’
अगले महीने से शुरू होने जा रहा है। ऐसे में इस बाऱ ‘बिग
ब़ॉस’ के घर में कौन कौन एंट्री लेने वाला है, ये हर कोई जानना चाहता है।
इससे पहले फैजल शेख, शिविन नारंग, विवियन डीसेना और मुनव्वर फारूकी के शो का हिस्सा बनने की थबरें
आ रही थी। इस लिस्ट में अब एक और नाम जुड़ता हुआ नजर आ रहा है। मीडिया रिपोर्ट की
मानें तो, बंगाली अभिनेत्री और तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत जहां को शो का हिस्सा
बनने के लिए शो के मेकर्स की ओर से अप्रोच किया जा रहा है।

1662181484 296327496 440678657785925 373097960757483282 n

नुसरत फिल्मों के
साथ साथ पॉलिटिक्स में काफी एक्टिव है, लेकिन उनकी निजी जिंदगी की ओर नजर डालें
तो उनकी लाइफ हमेशा से काफी सुर्खियों और विवादों में रही है। नुसरत ने बिजनेसमैन
निखिल जैन से तुर्की में शादी की थी ,लेकिन बाद में दोनों का तलाक हो गया। इसके
बाद नुसरत ने कहा कि उनकी शादी तुर्की
में हुई थी तो यह कानूनी रूप से मान्य नहीं है। इसके साथ उन्होंने ये भी कहा था कि
वो लिव इन रिलेशनशिप में थे।

1662181508 294860200 553215403258339 7152974089769221795 n

खबरों की मानें
तो, निखिल से अलग होने के बाद नुसरत बंगाली एक्टर यश दासगुप्ता को डेट करने लगी। मीडिया
में तो यहां तक खबर आई थी कि दोनों ने शादी कर ली लेकिन अभी तक इस लेकर कोई घोषणा
नहीं की गई है। नुसरत जहां की जिंदगी काफी ज्यादा चर्चा में रही है। ऐसे में अगर
नुसरत जहां
बिग बॉस 16′
 का
हिस्सा बनती है, तो उनकी पर्सनल लाइफ की काफी चर्चा हो सकती है, जिससे यह शो काफी ज्यादा मजेदार हो सकता है। 

1662181596 1324365

‘बिग बॉस’ के
मेकर्स तो नुसरत को अप्रोच कर रहे है, लेकिन रिपोर्ट की मानें तो, नुसरत अभी इस शो
का हिस्सा बनेगी या नहीं इस बारें में उन्होंने अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है।
बिग बॉस 16‘  का प्रीमियर 8 अक्टूबर से होने वाला है। इस शो की पहली झलक भी लोगों के सामने आ चुकी
है। इस बार के सीजन में एक्वॉ थीम देखने को मिलने वाली है। एक के बाद एक लोगों के
नाम सामने आने के बाद अब नुसरत जहां के नाम ने शो को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट काफी
बढ़ा दी है।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।