नुसरत भरुचा के लेफ्ट लेग में लगी चोट, फिल्म का प्रमोशन करने पहुंची घायल एक्ट्रेस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नुसरत भरुचा के लेफ्ट लेग में लगी चोट, फिल्म का प्रमोशन करने पहुंची घायल एक्ट्रेस

नुसरत भरूचा अपनी फिल्म ‘जनहित में जारी’ के प्रमोशन में गईं थी। इसी बीच आज नुसरत को स्पॉट

बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा जल्द ही अपनी आने वाली फिल्म ‘जनहित में जारी’ में दिखाई देने वाली है। बता दें, इस फिल्म में नुसरत, कॉन्डम बेचती हुई नजर आएंगी। इसके साथ ही वो सभी को कॉन्डम का इस्तेमाल करने के लिए जागरुक करती हैं। इस रोल की वजह से नुसरत सुर्खियो में भी आ चुकी है। इन दिनों फिल्म का प्रमोशन काफी जोर-शोर से करती दिख रहीं हैं। इसी बीच आज यानी कि बुधवार को नुसरत को स्पॉट किया गया है। जहां वो घायल अवस्था में पहुंचीं है।
1653477556 271398471 1017437125507144 311958779997170052 n
आपको बता दें, सोशल मीडिया पर एक पैपराज़ी ने नुसरत भरूचा का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में नुसरत कार से उतरती दिखाई दे रहीं है। जैसे ही वो कार से उतरतीं हैं तभी कुछ लोग उनकी मदद करने को आगे आ जाते हैं। और तब देखा गया कि नुसरत के लेफ्ट लेग में चोट लगी हुई है। साथ ही वो लंगड़ाकर चलती नज़र आ रहीं हैं। इस दौरान नुसरत को ऐसे हालत में देखकर सभी परेशान नज़र आए। इस वीडियो में नुसरत के साथ उनकी फिल्म ‘जनहित में जारी’ के कोस्टार अनुद सिंह धका भी साथ में दिखाई दे रहें हैं। जो नुसरत का हाथ पकड़ कर उनकी मदद करते नज़र आ रहें हैं।
1653477577 279902319 132591782696946 7447511937655633219 n
नुसरत भरूचा की इस वीडियो को देखने के बाद उनके फैंस नुसरत के जल्द ठीक होने की दुआ कर रहें हैं। साथ ही इस वीडियो पर उनके फैंस कॉमेंट कर रहें हैं कि आप अपना ध्यान रखें। बता दें, इस दौरान भी वो अपनी फिल्म ‘जनहित में जारी’ के प्रमोशन में गईं थी। इस प्रमोशन के दौरान की कुछ झलकियां नुसरत ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी शेयर की है। एक पोस्ट में वो कार में लेटी हुई नज़र आ रहीं है। तो वहीं बाकी इंस्टा स्टोरी में वो प्रमोशन के दौरान की वीडियो शेयर की है।

नुसरत की फिल्म ‘जनहित में जारी’ की बात करें तो इसमे नुसरत लीड रोल में हैं। इसमें एक मध्य प्रदेश की लड़की की कहानी को दिखाया गया है। जो शहर में कॉन्डम बेचने की जॉब करना शुरू करती हैं। इस फिल्म में दिखाया जाएगा कि इस जॉब के दौरान उन्हें क्या-क्या मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। उनके परिवार वाले और पड़ोसी कैसे रिएक्ट करते हैं। बता दें, इस फिल्म में नुसरत के अलावा अनुद, पवैल गुलाटी, अन्नू कपूर और परितोष त्रिपाठी भी नज़र आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।