'जनहित में जारी' के दर्शकों को सरप्राइज देने पहुंची नुसरत भरूचा, नज़ारा देख खुद हो गईं हैरान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘जनहित में जारी’ के दर्शकों को सरप्राइज देने पहुंची नुसरत भरूचा, नज़ारा देख खुद हो गईं हैरान

फिल्म ‘जनहित में जारी’ का शो चल रहा होता है। इस फिल्म को देखने आए लोगो को सरप्राइज

बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा इन दिनों अपनी फिल्म ‘जनहित में जारी’ के प्रमोशन में जुटी हुई हैं। बता दें ये फिल्म 10 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है। इस फिल्म से नुसरत एक बार फिर अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए वाहवाही लूट रही हैं, लेकिन फिल्म दर्शकों को सिनेमाघर में खींचने में ज्यादा कामयाब नज़र नहीं आ रही है। वैसे तो इस फिल्म का कलेक्शन धीरे- धीरे बढ़ता दिखाई दे रहा है। इसी बीच नुसरत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें नुसरत खुद शॉक्ड नज़र आ रहीं है।
1655205781 162545714 100473328793139 6332213418709344606 n
आपको बता दें, ये वीडियो सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया है। इस वीडियों में साफ देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस नुसरत भरूचा, गेटी गैलेक्सी में जा पहुंचती हैं। जहां उनकी फिल्म ‘जनहित में जारी’ का शो चल रहा होता है। इस फिल्म को देखने आए लोगो को सरप्राइज देने के लिए जैसे ही नुसरत थिएटर में पहुंचती हैं, लेकिन कुछ ऐसा होता है जिसे देखकर वो हैरान रह जाती हैं।
1655205794 279902319 132591782696946 7447511937655633219 n
दरअसल, थिएटर में दर्शकों की संख्या बेहद कम देखकर काफी हैरान रह जाती हैं। हालांकि इसके बाद भी स्पोर्टी अंदाज में नुसरत सभी से मिलती हैं और सेल्फी के अलावा खूब एन्जॉय करती हैं।
1655205812 284554443 116073560973677 4510804773612168375 n
बता दें कि इस फिल्म में नुसरत एक सेल्स गर्ल का किरदार निभा रही हैं, जो कॉन्डम सेल करती हैं। इस फिल्म को दर्शक पसंद कर रहें हैं और फिल्म की कमाई भी ठीक-ठाक कर रही है। बता दें कि फिल्म का कुल कलेक्शन अभी तक 2.50 करोड़ रुपये हो गया है।

जहां दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में 90.70% और तीसरे दिन 14.63% ग्रोथ देखने को मिली थी, तो वहीं चौथे दिन फिल्म के कलेक्शन में 67.02% की गिरावट देखने को मिली है। वहीं चौथे दिन फिल्म ने अभी तक की सबसे कम कमाई दर्ज की है। इस फिल्म का कुल कलेक्शन 2.50 करोड़ रुपये हो गया है। जानकारी के मुताबिक फिल्म का बजट 20 करोड़ रुपये है और फिल्म अभी अपने बजट तक की कमाई से भी काफी दूर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।