नुसरत भरूचा ने होटल में देखा भूत, डर कर 30 सेकेंड में जान बचाकर भागी एक्ट्रेस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नुसरत भरूचा ने होटल में देखा भूत, डर कर 30 सेकेंड में जान बचाकर भागी एक्ट्रेस

नुसरत भरूचा ने बताया कि वो बचपन से पैरानॉर्मल ऐक्टिविटीज पर यकीन करती हैं। वहीं उन्होंने एक घटना

प्यार का पंचनामा और सोनू के टीटू की स्वीटी जैसी फिल्मों से बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस नुसरत भरूचा ने हाल ही में कुछ ऐसा एक्सपीरियंस शेयर किया है जिसे सुन आप भी हैरान रह जायेंगे। एक्ट्रेस ने बड़ी ही चौंकाने वाली बात बताई है। आपको बता दे, हाल ही में नुसरत की फिल्म ‘छोरी’ रिलीज हुई है। ये एक हॉरर मूवी है और इसमें नुसरत की एक्टिंग को काफी तारीफ मिल रही है। फिल्म ने लोगों को काफी डराया। 
1638258066 untitled 2021 11 30t130522.090
हालांकि नुसरत असल जिंदगी में भी एक बार बुरी तरह डर चुकी हैं। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि वो बचपन से पैरानॉर्मल ऐक्टिविटीज पर यकीन करती हैं। वहीं उन्होंने एक घटना भी बताई जब एक होटल में उनके साथ कुछ अजीब हुआ। इसके बाद अपने स्टाफ के कहने पर वो तुरंत होटल छोड़कर भागी थीं।
1638258083 untitled 2021 11 30t131044.481
नुसरत भरूचा की फिल्म छोरी सुर्खियों में है। फिल्म में वह अपने बच्चे को बुरी आत्मा से बचाती दिखती हैं। ऐसे में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपनी जिंदगी की एक अजीब घटना बताई, जिसे वो पैरानॉर्मल ही मानती हैं। नुसरत ने अपने जीवन से जुड़े भूत के अनुभवों को शेयर किया और बताया कि उन्हें हमेशा से भूतों में विश्वास था मगर एक दफा उनके साथ एक ऐसा किस्सा हुआ था जिसके बाद उनका विश्वास और भी मजबूत हो गया। 
1638258323 untitled 2021 11 30t131231.441
मीडिया से बातचीत में नुसरत ने बताया, “मैं जिन चीजों को देख नहीं सकती, छू नहीं सकती और आसपास महसूस नहीं कर सकती, उन पर यकीन करती हूं। मुझे लगता है कि यूनिवर्स कई तरह से चीजें करता रहता है जिसकी गहराई हम नहीं समझ सकते। प्रकृति के पास कई जादुई चीजें हैं जो आप सोच भी नहीं सकते कि ऐसा कैसे हुआ। अगर ये हो सकता है तो मैं सभी चीजों पर भरोसा करती हूं, एलियन्स पर भी। मुझे लगता है कि वे कहीं न कहीं रहते हैं।”
1638258313 untitled 2021 11 30t131456.542
नुसरत ने बताया कि वो बचपन से ही भूतों पर यकीन करती हैं, जबकि उनके साथ तब कोई ऐसी घटना भी नहीं हुई थी। इसके बाद एक इंसीडेंट होने के बाद तो यकीन पक्का हो गया। “मैं शूट के लिए दिल्ली में रुकी थी तब मुझे कुछ महसूस हुआ। होटल के कमरे में कपड़े टांगने के लिए छोटा सा वॉरड्रोब एरिया था और सूटकेस रखने के लिए मेज थी। मैंने मेज पर अपना सूटकेस खोलकर रख दिया था। मैं जब सोकर उठी तो यह वैसा नहीं था जैसा रखा था। सूटकेस उसी पोजीशन में नीचे रखा था। कपड़े पूरे फर्श पर बिखरे थे जो कि अपने आप नहीं हो सकता था।”
1638258336 untitled 2021 11 30t131333.320
“अगर सूटकेस मेज से नीचे गिरा होता तो उलटा गिरा होता वैसी ही पोजीशन में नहीं। वहां कुछ नॉर्मल नहीं लग रहा था। मेरे स्टाफ ने जब आकर चेक किया तो कहा कि मैम हमें यहां से निकल जाना चाहिए। इसके बाद मैं 30 सेकेंड के अंदर अपनी जान बचाकर भागी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।