क्यों Honey Singh संग डेटिंग रूमर्स सुन खुशी से झूम उठी Nushrratt Bharuccha? वजह सुन हो जाएंगे लोट-पोट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

क्यों Honey Singh संग डेटिंग रूमर्स सुन खुशी से झूम उठी Nushrratt Bharuccha? वजह सुन हो जाएंगे लोट-पोट

पिछले दिनों नुसरत भरुचा और हनी सिंह का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था,

बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरुचा ने अपनी दमदार एक्टिंग से फिल्म इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाई है। अपनी एक्टिंग के अलावा नुसरत अपनी बेबाकी और बोल्ड अंदाज के लिए भी काफी मशहूर हैं। इन दिनों एक्ट्रेस नुसरत अपनी अपकमिंग फिल्म छत्रपति का प्रमोशन कर रही हैं। हालांकि अपनी फिल्म के अलावा वो अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। 
1683197841 334851265 913613040092872 6163107734100028883 n
बीते दिनों ये खबरें तेजी देखने को मिली थी कि एक्ट्रेस नुसरत भरुचा का नाम पंजाबी सिंगर और रैपर हनी सिंह को डेट कर रही हैं। दरअसल, कुछ वक्त पहले हनी सिंह और नुसरत का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हुआ था। इस क्लिप में हनी सिंह ने नुसरत का हाथ पकड़ रखा था और दोनों एक शो में जाते दिखे थे। मगर इस दौरान पैपराजी को पोज देने के दौरान सिंगर नुसरत के लिए काफी प्रोटेक्टिव नजर आए थे।
1683198010 20220603010l
इस दौरान हनी सिंह और नुसरत ने पैपराजी को जमकर पोज भी दिए थे। इसके बाद से ही दोनों के अफेयर की अफवाहें उड़ने लगी थीं। जहां इन खबरों पर अभी तक सिंगर हनी सिंह खामोश हैं। वहीं, अब नुसरत भरुचा ने हनी सिंह के साथ अपनी डेटिंग रुमर्स पर चुप्पी तोड़ी है और  उन्होंने इसे लेकर कुछ ऐसा कह दिया है जिसे सुनकर कोई भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएगा। इसी वजह से अदाकारा चर्चा में आ गई हैं।
1683198020 343592218 159904100367004 2337871674846493049 n
अपनी अपकमिंग फिल्म छत्रपति के प्रमोशन के दौरान नुसरत भरुचा ने अपने और हनी सिंह के लेकर उड़ रही डेटिंग अफवाहों पर खुलकर बात की। एक्ट्रेस ने कहा, मैं डेटिंग अफवाहों पर बात करने से बिल्कुल नहीं डरती हूं। आपको पता है ये मेरी जिंदगी का पहला डेटिंग अफवाह है। मैंने इतना काम किया है लेकिन कभी डेटिंग की अफवाहें नहीं आई थीं। मैं कभी किसी के साथ स्पॉट नहीं हुई। 
1683198037 20220604060l
उन्होंने आगे कहा, मगर जब मैंने हनी सिंह के साथ डेटिंग वाली अफवाह सुनी तो खुशी हुई कि वाउ अब मेरे भी डेटिंग की अफवाहें उड़ रही हैं, लोग रैपिडज फायर में मुझसे इस पर सवाल पूछ सकते हैं। मैं कम से कम उन्हें बता सकती हूं कि मेरी भी डेटिंग की अफवाह थी। मुझे लगता है कि लोगों के पास लाइफ में कोई काम नहीं है और उनके पास एक बड़ी कल्पना भी है। तो करते रहो, मुझे कोई समस्या नहीं है।
1683198050 20230224151l
बताते चले कि हनी सिंह और नुसरत के लव अफेयर की खबरें तब सामने आई थीं जब सिंगर ने अपनी नई गर्लफ्रेंड टीना थडानी से ब्रेकअप कर लिया था। हनी और टीना के ब्रेकअप ने हर किसी को चौंका दिया था। अपनी वाइफ से तलाक के बाद से हनी ने टीना संग अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल किया था लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चला और चंद महीनों में ही दोनों अलग हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।