बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की अपकमिंग फिल्म ड्रीम गर्ल 2 सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म ड्रीम गर्ल 2 में एक्ट्रेस अनन्या पांडे पहली बार आयुष्मान के साथ लीड रोल में नजर आएंगी। हालांकि ड्रीम गर्ल के पहले पार्ट में एक्ट्रेस नुसरत भरूचा अहम रोल में दिखी थी।
फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ के पहले पार्ट के हिट होने के बाद अब फैंस को इसके दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार है। आयुष्मान खुराना की फिल्म ”ड्रीम गर्ल’ में नजर आने वाली एक्ट्रेस नुसरत भरूचा ने फिल्म में न कास्ट करने को लेकर चुप्पी तोड़ी है। नुसरत भरूचा के दूसरे पार्ट में ना होने को लेकर उनके फैंस काफी निराश है।
इस खबर ने नुसरत भरूचा और आयुष्मान खुराना को साथ देखने का इंतजार कर रहे फैंस को दुखी कर दिया था। अनन्या से रिप्लेस होने को लेकर नुसरत ने अब अपनी प्रतिक्रिया दी है। मीडिया इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस नुसरत भरूचा से पूछा गया कि आपको फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ में नहीं कास्ट किया गया।
तब एक्ट्रेस ने कहा कि, ‘ये सवाल आप मेकर्स से पूछ लिजिए। उनसे पूछने मेरी दिल से कोई इच्छा नहीं है। उन लोगों ने मुझे फिल्म में नहीं लिया कोई बात नहीं। इसको मैंने स्वीकार कर लिया और आगे बढ़ गई।’ नुसरत भरूचा के इस बयान ने साफ कर दिया की वो अपना मर्जी से फिल्म से बाहर नहीं गई हैं।
आयुष्मान और अनन्या की इस फिल्म का इंतजार फैंस बड़ी बेताबी से कर रहे हैं। ‘ड्रीम गर्ल 2’ अपनी रिलीज डेट को लेकर लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। अब तक कई बार फिल्म की रिलीज डेट में बदलाव किया जा चुका है। पहले फिल्म को जुलाई में रिलीज किया जाना था, अब 25 अगस्त 2023 को आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है।