Nushrratt Bharuccha Earrings : स्टाइलिश लुक के लिए पहनें Nushrratt Bharuccha के ये खूबसूरत इयररिंग्स - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Nushrratt Bharuccha Earrings : स्टाइलिश लुक के लिए पहनें Nushrratt Bharuccha के ये खूबसूरत इयररिंग्स

nushrrattbharuccha170151693132488819540553086252166730525

ड्रीम गर्ल, प्यार का पंचनामा और सोनू के टीटू की स्वीटी जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में नजर आ चुकी नुसरत भरूचा रियल लाइफ में बेहद ही स्टाइलिश हैं।

nushrrattbharuccha169633494832054123283792694952166730525

अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अक्सर नुसरत ना केवल अपने नए प्रोजेक्ट्स के बारे में लोगों को बताती रहती हैं, बल्कि अपने लेटेस्ट लुक की तस्वीरें भी फैन्स के साथ शेयर करती हैं।

nushrrattbharuccha171430339733561426054383604352166730525 1

एक्ट्रेस का हर लुक एकदम डिफरेंट व स्टाइलिश होता है। नुसरत के स्टाइल की खास बात यह है कि वह सिर्फ अपने आउटफिट या मेकअप ही नहीं, बल्कि एक्सेसरीज पर भी उतना ही ध्यान देती हैं।

nushrrattbharuccha171810423733880263656342758212166730525

अक्सर नुसरत बेहद ही स्टाइलिश इयररिंग्स पहने हुए नजर आती हैं। अगर आपको भी मिनिमल लेकिन स्टाइलिश एक्सेसरीज पहनना अच्छा लगता है तो आप नुसरत के लुक्स से आइडियाज ले सकती हैं।

nushrrattbharuccha168587431831176622055204152042166730525

गोल्ड टोन्ड इयररिंग्स

यूं तो गोल्ड इयररिंग्स में हम केवल सिंपल स्टाइल को ही पहनना पसंद करते हैं। लेकिन अगर आप एक डिफरेंट स्टाइल इयररिंग्स पहनने का मन बना रही हैं तो नुसरत भरूचा के इस लुक्स से आइडिया लें।

nushrrattbharuccha168344472730972813175783190612166730525

व्हाइट राउंड इयररिंग्स

अगर आप बहुत अधिक हैवी इयररिंग्स स्टाइल नहीं करना चाहती हैं, लेकिन फिर भी अपने लुक को स्टनिंग बनाना चाहती हैं तो ऐसे में आप नुसरत भरूचा की तरह व्हाइट राउंड इयररिंग्स पहन सकती हैं।

nushrrattbharuccha168285072130922984383224455872166730525

डबल इयररिंग्स

कुछ समय पहले तक इयरकफ काफी पसंद किए जा रहे थे। लेकिन अगर आप अपने पूरे कान को कवर नहीं करना चाहती हैं, लेकिन फिर भी एक यूनिक इयररिंग पहनने का मन बना रही हैं तो नुसरत की तरह डबल इयररिंग्स को स्टाइल करें।

nushrrattbharuccha169029667431547596141592540622166730525

स्टड इयररिंग्स

यह एक बेहद ही एलीगेंट इयररिंग्स हैं, लेकिन देखने में काफी अच्छे लगते हैं। अगर आप केजुअल्स में खुद को स्टाइल कर रही हैं तो ऐसे में मिनिमल लुक में आप स्टड इयररिंग्स पहन सकती हैं।

nushrrattbharuccha168856325831402186708524179782166730525

लॉन्ग स्टेटमेंट इयररिंग्स

आप किसी खास अवसर या फिर नाइट पार्टी के लिए रेडी हो रही हैं तो ऐसे में आप नुसरत भरूचा की तरह लॉन्ग स्टेटमेंट इयररिंग्स पहन सकती हैं।

nushrrattbharuccha168829045631379302378281792072166730525

ड्रॉप इयररिंग्स

ड्रॉप इयररिंग्स एक ऐसा स्टाइल है, जो कभी भी ट्रैंड से आउट नहीं होता है। इसे आप केजुअल्स से लेकर पार्टीवियर में आसानी से पहन सकती हैं।

nushrrattbharuccha168813217731366024969556281402166730525

झूमके

अगर आपने एथनिक वियर जैसे साड़ी या सूट पहनने का मन बनाया है तो उसके साथ झूमके यकीनन बेहद ही अच्छे लगेंगे।

nushrrattbharuccha168802739831357235538609097342166730525

गोल्डन हूप्स इयररिंग्स

हूप्स इयररिंग्स वेस्टर्न वियर के साथ काफी अच्छे लगते हैं। हालांकि, जब भी हूप्स को स्टाइल करने की बात होती है तो लड़कियां बिग साइज हूप्स इयररिंग्स ही पहनती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।