अब घड़ियां लपेटे हुए दिखी उर्फी जावेद तो लोगो ने एक्ट्रेस के फैशन को बताया क्रिन्‍ज्‌, आपने देखी वीडियो? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अब घड़ियां लपेटे हुए दिखी उर्फी जावेद तो लोगो ने एक्ट्रेस के फैशन को बताया क्रिन्‍ज्‌, आपने देखी वीडियो?

अपने अतरंगी कपड़ो के लिए मशहूर उर्फी जावेद अब क्रिन्‍ज्‌ कंटेंट देने पर उतर आई है। ये हमारा

उर्फी जावेद अपने फैशन सेंस को दुनिया के सामने लाने का एक भी मौका हाथ से जाने नहीं दे रही। हर रोज़ उनके  हटके एक्सपेरिमेंट्स देखने को मिल रहे है। कपड़ो के नाम पर उर्फी कुछ भी लपेट लेती है। कुछ भी से मतलब है कुछ भी, जिसके बारे में कोई दूर- दूर तक सोच भी नहीं सकता। हाल, ही में जो उर्फी ने अपनी कमर पर लपेटा है उसे देखकर तो आप भी यही कहेंगे। 
1664792106 urfi javed stuns in an unconventional white tube top and denim jeans netizens ask cello tape lg rhi 3 (1)
अपने अतरंगी कपड़ो के लिए मशहूर उर्फी जावेद अब क्रिन्‍ज्‌ कंटेंट देने पर उतर आई है। ये हमारा नहीं बल्कि सोशल मीडिया यूज़र्स का कहना है। दरअसल, कभी बिजली की तार तो कभी रस्सी लपेटने वाली उर्फी  ने अब अपने सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो अपलोड किया है। इस वीडियो ने सभी का ध्यान खिंच लिया है। 
1664792091 297000551 147283057947630 7341537146790722813 n
इस वीडियो में वो पिंक कलर की टॉप के साथ ढेर सारी घड़ियों से बनी स्कर्ट पहने हुए नजर आ रही हैं। आपको बता दे, एक्ट्रेस की ये स्कर्ट पूरी तरह से ट्रांसपेरेंट है। वही, उर्फी जावेद का ये अंदाज देखकर लोग पूरी तरह से दंग रह गए हैं। ज़्यादातर लोग उर्फी को उनकी इस हरकत के लिए ट्रोल करते हुए दिखाई दे रहे है। 

उर्फी जावेद जिस अजीबोगरीब तरह से इस बार सामने आई है, वो लोगो को बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा। ऐसे में ट्रोलर्स उनकी टांग खिंचाई करने से भी पीछे नहीं हट रहे। 

1664792081 301404005 466387068689559 8036925553024944608 n
एक तरफ उर्फी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। तो दूसरी तरफ मज़ेदार कमैंट्स की भी बाढ़ आ चुकी है। वैसे आपको बता दे, उर्फी अब धीरे-धीरे और भी ज़्यादा बोल्ड होती जा रही हैं। अब उर्फी के आउटफिट्स सभी के होश उड़ा रहे है। जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर उर्फी की फैन फॉलोइंग भी तेजी से बढ़ रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।