अब कपडे छोड़ चांदी का वर्क लगाकर उर्फी जावेद ने करवाया फोटोशूट, काजू कतली की तरह दिल जीत गई एक्ट्रेस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अब कपडे छोड़ चांदी का वर्क लगाकर उर्फी जावेद ने करवाया फोटोशूट, काजू कतली की तरह दिल जीत गई एक्ट्रेस

उर्फी का हर लुक उनके साहस की मिसाल भी बनता जा रहा है। एक्ट्रेस बोल्डनेस की सभी हदे

उर्फी जावेद लोगो का हैरान करने का एक मौका नहीं छोड़ती। उनके क्रिएटिव आइडियाज दिन पर दिन और भी डेंजरस होते जा रहे है। इस बार तो उर्फी ने बिना किसी कपड़े, बिना किसी रस्सी, धागे के फोटोशूट करवाया है। लेकिन वो ज़रा भी वल्गर नहीं लग रहा बल्कि उर्फी काफी एलिगेंट लुक मे नज़र आ रही है। उर्फी जावेद अपनी अजीबोगरीब ड्रेसेज और स्टाइल के लिए सोशल मीडिया लीजेंड बन चुकी हैं। 
1661597983 urfi
उर्फी का हर लुक उनके साहस की मिसाल भी बनता जा रहा है। एक्ट्रेस बोल्डनेस की सभी हदे पार कर चुकी है। अगर कोई हॉटनेस मीटर हो तो वो भी उर्फी की हॉटनेस के टेम्प्रेचर से फट जायेगा। ये सिर्फ हम नहीं कह रहे बल्कि सोशल मीडिया पर उर्फी की लेटेस्ट तस्वीर देख उनके फैंस का भी यही कहना है। 
1661597993 urfi javed 15
दरअसल, उर्फी ने इंस्टाग्राम पर तीन फोटो पोस्ट की हैं। इन तस्वीरों में उर्फी टॉपलेस हैं, लेकिन इस बार उन्होंने चांदी का वर्क इस्तेमाल किया है। वो काजू कतली की तरह चांदी के वर्क मे लिपटी हुई है। इसके साथ उर्फी ने कैप्शन लिखा है- ‘चमक रही हूं। चांदी के वर्क का इस्तेमाल किया है।’

उर्फी की यह फोटोज देख फैंस भी फॉर्म में आ गये हैं और कमेंट्स में अपनी क्रिएटिविटी का हुनर दिखा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि उर्फी को ऐसे देख उन्हें काजू कतली की याद आ गयी है। कई लोगों ने उर्फी की तारीफ करते हुए फायर और हार्ट की इमोजी भी बनाये हैं।

1661598001 urfi 1
वही अपने कपड़ो के अलावा इन दिनों उर्फी झलक दिखला जा को लेकर भी सुर्खियों मे बनी हुई है। इस शो मे उर्फी को थिरकते फ़दखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।