अब करण जौहर की इस फिल्म में नजर आएंगे टाइगर श्रॉफ, एक्ट्रेस के चेहरे को क्यों रखा राज..? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अब करण जौहर की इस फिल्म में नजर आएंगे टाइगर श्रॉफ, एक्ट्रेस के चेहरे को क्यों रखा राज..?

फैन्स करण के इस लाइन से समझ गए थे उनका नया प्रोजेक्ट एक एक्शन फिल्म होने वाली है।

प्रोड्यूसर करण जौहर ने एक
ट्वीट कर लोगों की दिल धड़कने बढ़ा दी थी।
करण
जौहर की एक सोशल मीडिया पोस्ट ने रविवार को फैन्स की एक्साइटमेंट काफी बढ़ा दी
 करण ने ट्वीट कर लिखा, “अब खून खराबा होगा!” फैन्स करण के इस लाइन से समझ गए थे
उनका नया प्रोजेक्ट एक एक्शन फिल्म होने वाली है
। अब करण ने अपने प्रोजेक्ट का खुलासा भी कर
दिया है। करण जौहर अपने स्टूडेंट टाइगर श्रॉफ संग एक बार फिल्म
स्क्रू ढ़ीला में काम
करने वाले हैं।

टाइगर श्रॉफ

करण जौहर
ने सोशल मीडिया पर अपनी नई फिल्म
स्क्रू
ढ़ीला
की अनांउसमेंट कर दी है। फिल्म में टाइगर
श्रॉफ नजर आने वाले हैं। करण ने फिल्म की अनांउमेंट करते हुए एक वीडियो शेयर किया
है। वीडियो में टाइगर दिखाई दे रही है।
वीडियो की शुरुआत में टाइगर
कई गुंडो से घिरे नजर आ रहे हैं। वह उन लोगों से कहते हैं कि वह एक पीटी टीचर हैं
उनका नाम अखिलेश मिश्रा है। जिसके बाद टाइगर को वो लोग मारते हैं। उसके बाद एक
लड़की की आवाज आती है जो उन गुंडों की कैद में होती है। लड़की टाइगर को जॉनी कहकर
बुलाती है। उसकी आवाज सुनकर टाइगर का दिमाग खराब हो जाता है और वह अपने असली अवतार
में आ जाते हैं और सभी को खूब मारते हैं। टाइगर जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे हैं।
वीडियो में उस लड़की का चेहरा नहीं दिखाया गया है।

हालांकि
लोगों का मानना है कि वीडियो में नजर आई लड़की रश्मिका मंदाना है। पिछले
दिनों खबर आई थी कि टाइगर श्रॉफ और रश्मिका मंदाना
 एक
फिल्म में
साथ नजर आने वाले हैं मीडिया रिपोर्ट्स
में कहा गया कि इस फिल्म को करण जौहर प्रोड्यूस करने वाले हैं और इसके डायरेक्टर
शशांक खेतान होंगे
। अब स्क्रू ढीला के अनांउसमेंट के बाद से फैन्स अंदाजा लगा रहे हैं कि इस फिल्म में टाइगर संग
रश्मिका नजर आने वाली हैं।
लेकिन अनाउंसमेंट वीडियो में रश्मिका नहीं नजर आ
रही हैं
हो सकता है कि वीडियो में नजर आई लड़की
वही हों और मेकर्स उनका कैरेक्टर को बाद में इंट्रोड्यूस करें
ये भी हो सकता है कि रश्मिका की कास्टिंग की खबर
अफवाह निकले
फिल्म को शंशाक खैतान डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म बड़े
पर्दे पर 2023 में आएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।