अब धरती का विनाश तय है, उर्फी जावेद को डिस्को लुक में देख सोशल मीडिया यूज़र्स ने किया रियेक्ट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अब धरती का विनाश तय है, उर्फी जावेद को डिस्को लुक में देख सोशल मीडिया यूज़र्स ने किया रियेक्ट

उर्फी जावेद के नए लुक का लोग बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। वही अब उर्फी नए अवतार

उर्फी जावेद के नए लुक का लोग बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। आपको बता दे, उर्फी जब भी अपने कपड़ो के साथ एक्सपेरिमेंट करते है तो लोग की आंखे खुली रह जाती है। एक्ट्रेस कोई भी लुक रिपीट नहीं करती। हर बार एक नया लुक क्रिएट करना कोई छोटी बात नहीं है लेकिन उर्फी ये काम बड़ी आसानी से कर लेती है। जिसकी वजह से उनकी पॉपुलैरिटी हर गुज़रते दिन के साथ बढ़ती जा रही है। 
1664016715 301700125 5753830064648932 7996041434394256009 n
वही इसी बीच अब उर्फी नए अवतार में सामने आई है। एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो पोस्ट कर दिया है। इस वीडियो में उर्फी को देखकर आपको भी अपनी आँखों पर यकीन नहीं होगा। अब उर्फी जावेद दर्द ए डिस्को करती हुई दिखाई दे रही है। 
1664016727 urfi 1
जी हां, अब उर्फी जावेद डिस्को थीम में नज़र आ रही है। उन्होंने अपने पूरे चेहरे को भी छिपा रखा है और वो लशकारे मार रही है। देखते ही देखते उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।  सोशल मीडिया यूज़र्स इसपर जमकर रियेक्ट कर रहे है। 

एक यूज़र ने एक्ट्रेस के नए लुक को देखकर कमेंट किया, ‘सनी लेओनी को भी माफ़ कर रही है।’ तो किसी ने लिखा, ‘सो चीप ये धरती पे बोझ है।’ आपको बता दे, उर्फी ने अपने फेस को इस वीडियो में कवर किया है तो उसे लेकर भी ट्रोलर्स ने उन्हें ट्रोल किया है। एक यूज़र ने लिखा, ‘अच्छा किया फेस ढक दिया। वैसे भी दिखाने लायक है नहीं।’

1664016793 u1
अब कुछ इसी तरह के कमेंट उर्फी जावेद के इस लेटेस्ट पोस्ट पर देखने को मिल रहे है। लेकिन आपको बता दे, उर्फी को इन सब ट्रॉल्लिंग से कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्हें जो करना है वो वही करती है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 − thirteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।