अब Priya Ahuja ने TMKOC के मेकर्स के एटिट्यूड पर दिया बयान, बोलीं बेसिक रिस्पेक्ट नहीं दी गई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अब Priya Ahuja ने TMKOC के मेकर्स के एटिट्यूड पर दिया बयान, बोलीं बेसिक रिस्पेक्ट नहीं दी गई

टीवी दुनिया का सबसे मशहूर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। इसी

टीवी दुनिया का सबसे मशहूर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। अब तक इस शो से जुड़े कई कलाकारों ने मेकर्स के खिलाफ अपनी चुप्पी तोड़ी है, जिसके बाद से असित मोदी समेत शो से जुड़े कई लोग सवालों के घेरे में हैं। इसी बीच अब तारक मेहता में रीटा रिपोर्टर का किरदार निभाकर मशहूर हुई एक्ट्रेस प्रिया आहूजा राजदा भी खुलकर सामने आ गई हैं। 
1684735162 336928572 2256597431217794 3907312699202071523 n
आपको बता दें, शुरुआत से ही प्रिया शो से जुड़ी हुई थीं और अब प्रिया ने शो में उन्हें मिलने वाले ट्रीटमेंट पर बात की है। इस दौरान एक्ट्रेस ने कई ऐसे खुलासे किए जिसके बाद सच्चाई सबके सामने आ जाएगी। दरअसल, सेट पर हालात कैसे होते थे और पिछले कई समय से प्रिया शो में नजर क्यों नहीं आ रही हैं, इन सभी सवालों के एक्ट्रेस ने जवाब दिए हैं। 
1684735175 36503905 261623274615032 6358173270356787200 n
प्रिया ने बताया, “हां, कलाकारों को मेंटल हैरेसमेंट से गुजरना पड़ता है जब वो तारक मेहता में काम करते हैं। काफी होता है। वहां काम करने के दौरान मैंने भी मेंटल इश्यूज का सामना किया है। लेकिन मुझे इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ा, क्योंकि मालव मेरे पति 14 साल तक उस शो के डायरेक्टर थे, वो पैसा कमाते थे। असित कुमार मोदी ने कभी मेरे साथ मिसबिहेव नहीं किया। लेकिन जहां तक काम की बात है तो बर्ताव कई बार अनफेयर होता था। मालव से शादी के बाद उन्होंने मेरा ट्रैक रिड्यूस कर दिया। मैंने अपने ट्रैक को लेकर कई बार असित भाई को मैसेज किया लेकिन कोई रिस्पॉन्स नहीं आता था।”
1684735187 311602377 5875696122475035 6346299288994809789 n
प्रिया ने आगे बताया कि “असित कई बार कहते कि अरे तुझे काम करने की क्या जरूरत है? पति कमा रहा है, तुम रानी की तरह रहो। मालव है ना।” प्रिया ने कहा, क्योंकि मालव के पास काम था और वो बाकी शोज पकड़ लेती थीं इसलिए उन्हें फाइनेंशियल इश्यूज का सामना नहीं करना पड़ा, लेकिन जबसे मालव ने वो शो छोड़ा तब से असित मोदी ने उन्हें कोई रिस्पॉन्स ही नहीं किया और ना ही कभी मेकर्स ने वापस उनसे कांटेक्ट किया। 
1684735206 246518718 617781269392819 6847918894016122610 n
प्रिया ने आगे कहा, “उनका जो एटिट्यूड रहा है इन बीते 6-8 महीनों में उससे मैं श्योर हूं कि वो लोग मुझे कभी कॉल नहीं करेंगे।” एक्ट्रेस ने कहा कि उनके पति ने मेकर्स के साथ 14 साल तक काम किया था लेकिन फिर भी उन्हें बेसिक रिस्पेक्ट नहीं दी गई। ऐसे में उन्हें लगता है कि मोनिका भदौरिया जैसे लोग गलत नहीं कह रहे हैं। क्योंकि उन्होंने मुझे इतनी भी इज्जत देना ठीक नहीं समझा कि मेरे मैसेज का जवाब दिया जाए। प्रिया बोलीं, “मुझे आपने 9 महीने से शो पर नहीं बुलाया क्योंकि आपका मालव के साथ रिश्ता खत्म हो गया। आपने उसके बाद मुझे मक्खी की तरह निकालकर फेंक दिया।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।