शाही जोड़े में नजर आए Sidharth-Kiara, फैंस से मांगा अपनी नई जिंदगी के लिए आशीर्वाद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शाही जोड़े में नजर आए Sidharth-Kiara, फैंस से मांगा अपनी नई जिंदगी के लिए आशीर्वाद

बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी मिस से मिसेज बन गई है। शाही अंदाज में कियारा ने शेरषा एक्टर सिद्धार्थ

बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी मिस से मिसेज बन गई है। शाही अंदाज में कियारा ने शेरषा एक्टर सिद्धार्थ संग सात जन्मों के बंधन में बंधी। रोमांस के महीने फरवरी की 7 तारीख को सिद्धार्थ और कियारा एक दूजे के हमेशा हमेशा के लिए हो गए है। बता दे कपल ने पंजाबी रीति रिवाजों के साथ जैसलमेर के सूर्यगढ़ में सात फेरे लिए है।
1675828501 329795792 662043632339038 8462189988537106829 nखूबसूरत फूलों से सजे राजस्थानी मंडप में दोनो ने एक दूसरे के गले में वरमाला डालकर जीवन भर साथ निभाने की कसम खाई है। आपको बता दें, जब सिद्धार्थ कियारा की मांग में सिंदूर भर रहे थे उस वक्त पूरा सूर्यगढ़ पैलेस ढोल नगाड़ों से गूंज रहा था, वही राजस्थानी गानों के साथ कियारा की मांग भरी गई। दुल्हन बनी कियारा सिल्वर कलर के लहंगे में अप्सरा जैसी दिख रही थी वही सिद्धार्थ गोल्डन पगड़ी में शेरवानी पहने किसी रियासत के प्रिंस जैसे दिख रहे थे।
1675829142 329406815 490970459694093 920390203695441271 n
शादी के बाद जिस पल का सबको बेसब्री से इंतजार था आखिर वो पल आ गया, पूरी दुनिया इस प्राइवेट शादी की फोटोस देखने के लिए उतावली हो रहीं थी। जिसके बाद फैंस की बेसब्री का बांध टूटा और कियारा ने पति सिद्धार्थ संग वेडिंग की तस्वीरें शेयर की कहा- अब हमारी परमानेंट बुकिंग हो गई है हम अपनी आगे की जर्नी के लिए आपका प्यार और आशीर्वाद चाहते है।

इस कैप्शन के साथ कपल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की। जिसके बाद उनके लाखों चाहने वालो ने उनको बधाई दी। यह शादी पूरी शाही अंदाज में हुई थी, क्योंकि सिद्धार्थ मल्होत्रा दिल वालो की दिल्ली के रहने वाले हैं तो उन्होंने दिल्ली के चांदनी चौक से बैंड बाजे वालो को बुलाया था।
1675829121 329398502 912386279788432 666915740030920337 n
सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीरों में दोनों बेहद खूबसूरत लग रहे थे, तसवीरों में दोनों फेरों पर बैठे एक दूसरे को नमस्ते करते दिखाई दे रहे है। वही दूसरी तस्वीर में दोनों एक एक दूसरे को प्यार भरी नजरों से देख मुस्कुराते नजर आ रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।