अब मिलिंद सोमन बना रहे थर्ड जेंडर पर फिल्म? शेयर की तस्वीर ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अब मिलिंद सोमन बना रहे थर्ड जेंडर पर फिल्म? शेयर की तस्वीर !

मिलिंद ने अपनी एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो एक महिला के किरदार में नजर आ रहे

बॉलीवुड एक्टर मिलिंद सोमन कुछ दिनों से लगातार खबरों में बने हुए है। पहले उनकी न्यूड फोटो ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचाया था, फिर उन पर केस भी दर्ज हुआ। अब वो एक बार फिर अपनी एक फोटो के लिए लाइमलाइट में आ गए है।  
1604993637 123391710 190966849207860 5758513153753749319 n
बता दे, अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी सोमवार को रिलीज हो चुकी है। फिल्म लगातार चर्चा में बनी हुई है और इसी बीच ऐसा लगता है कि मिलिंद सोमन ने भी इसी सब्जेक्ट से मिलता जुलता कोई प्रोजेक्ट उठा लिया है। मिलिंद ने इस प्रोजेक्ट के बारे में ट्वीट करके फैंस को हिंट दिया है और ऐसा लगता है कि वो इसे लेकर काफी चर्चा में हैं। 
1604993613 84693856 518259828798966 6527034747315430651 n
मिलिंद ने अपनी एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो एक महिला के किरदार में नजर आ रहे हैं। आंखों में काजल, बड़े बाल, चेहरे के बाईं तरफ ढेर सारा सिंदूर और नाक में खूबसूरत नोज़ पिन। मिलिंद का ये लुक वाकई काफी क्यूरियोसिटी पैदा करने वाला है। हालांकि तस्वीर के साथ ट्वीट में उन्होंने इसे लेकर कुछ खास खुलासा नहीं किया है। 
1604993580 123943946 2895736587347353 479779138260527252 n
मिलिंद ने अपने ट्वीट में लिखा, “मुंबई के पास कर्जत में पिछले कुछ दिन बिताए, अब चेन्नई जा रहा हूं। मैं जानता हूं कि ये पवित्र चीज नहीं है लेकिन जब आपको अभिनय करने का मौका मिलता है तो आपको सवाल पूछने का वक्त और जगह नहीं मिलती।”

 1604993557 tweet

बता दे इस फोटो को देखकर यही लग रहा है की मिलिंद अपने इस अपकमिंग प्रोजेक्ट में इस ख़ास किरदार से ज़रूर ऑडियंस के दिलो में एक गहरी छाप छोड़ने में कामयाब होंगे।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।