अब बोरी काटकर उर्फी जावेद ने बनाई अपनी नई ड्रेस, जानिए वीडियो देख फैंस ने कैसे किया रियेक्ट? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अब बोरी काटकर उर्फी जावेद ने बनाई अपनी नई ड्रेस, जानिए वीडियो देख फैंस ने कैसे किया रियेक्ट?

उर्फी जावेद हर रोज़ अपने लुक्स को लेकर एक्सपेरिमेंट करती नज़र आती है। वो हर रोज़ कपड़ो के

उर्फी जावेद हर रोज़ अपने लुक्स को लेकर एक्सपेरिमेंट करती नज़र आती है। वो हर रोज़ कपड़ो के साथ कुछ अलग कुछ हटके टॉय करती है। इसीलिए तो उनके फैशन सेंस के हर तरफ चर्चे है। ख़ास बात ये है कि वो अपना कोई भी लुक रिपीट नहीं करती। हर दिन एक आईडिया लेकर आना आसान नहीं है लेकिन एक्ट्रेस इसे जैसे- तैसे मुमकिन बना ही देती है। 
1654329466 240878648 545499400009776 1358887567574992302 n
उर्फी जावेद के सोशल मीडिया को देखे तो उनका इंस्टाग्राम कपड़ो के अलग- अलग एक्सपेरिमेंट से भरा पड़ा है। उर्फी वहां अपनी मजेदार फोटोज और वीडियोज शेयर करती हैं। अब तक आपने उर्फी को कई अजीब और अतरंगी लुक्स में देखा होगा, लेकिन इस बार तो उर्फी ने सबसे अलग अवतार ट्राई किया, जिसे देखकर आप हैरान हो जाएंगे। दरअसल, इस बार उर्फी ने कपड़ो को काट- पीटकर कोई नई ड्रेस नहीं बनाई बल्कि बोरी की ही ड्रेस बना डाली है। 
1654329485 screenshot 20220319 174638 instagram
वीडियो में आप देखेंगे कि उर्फी ने पर्पल टॉप और शॉर्ट पहना है। इसके बाद उन्हें बोरी दी जाती है और वह उस बोरी से क्रॉफ टॉप और शॉर्ट स्कर्ट बना देती हैं। कोई सोच भी नहीं सकता कि बोरी की इतनी बोल्ड ड्रेस बन सकती है वो भी बस चंद 10 मिंटो मे। 

उर्फी के इस वीडियो में फैंस कमेंट कर रहे हैं कि क्या ऐसा कुछ है जिसका आप ड्रेस नहीं बना सकतीं। कोई कह रहा कि आप बेस्ट फैशन डिजाइनर हैं। तो कुछ ने कहा वेस्ट से बेस्ट बनाना- आपका आईडिया काम आएगा। वहीं कुछ कमेंट कर रहे कि आप तो टार्जन लग रहे हो। तो वही हर बार की तरह कुछ लोगो ने उन्हें ट्रोल भी किया। 

1654329500 urfi javed 2
उर्फी को अक्सर ही उनके आउटफिट्स को लेकर ट्रोल किया जाता है। आपको बता दे, हाल ही में उर्फी को सोशल मीडिया पर काफी हेट मिला था। उर्फी ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लोगों के मैसेज के स्क्रीनशॉट्स शेयर किए हैं जिसमें लोग उनके मरने की दुआ तक कर रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।