Jennifer Mistry के आरोपों पर अब Asit Modi ने दिया अपना जवाब, बोले- 'नशे की हालत में सेट पर की लड़ाई' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Jennifer Mistry के आरोपों पर अब Asit Modi ने दिया अपना जवाब, बोले- ‘नशे की हालत में सेट पर की लड़ाई’

सोनी टीवी पर लम्बे समय से अपनी जगह बनाया हुआ शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा काफी समय

सोनी टीवी प्रसारित शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में मिसेज सोढ़ी का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री ने शो को छोड़ते हुए मेकर असित मोदी और ऑपरेशन हेड सोहेल रहमानी पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। जिसके बाद से ये खबरे और उनके द्वारा लगाए गए आरोप काफी चर्चाओं में थे। साथ ही जेनिफर ने शिकायत भी दर्ज कराई थी और बयान भी दिया था। तो वहीं असित मोदी ने जेनिफर की शिकायत पर रिएक्ट भी किया हैं। 
1687255559 hd wallpaper cute bag for kate katehatheway bag cute animals pappies
हाल ही में न्यू चैनल टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में जेनिफर ने बताया कि असित मोदी ने मेरी शिकायत पर रिप्लाई करने के लिए टाइम लिया। जेनिफर ने कहा- ‘मुझे समझ आया कि आखिर क्यों असित मोदी ने मेरी शिकायत पर रिप्लाई करने के लिए समय लिया। वो मेरे खिलाफ चीजें प्लान करने के लिए समय ले रहे थे।’
जेनिफर के आरोपों का असित मोदी ने दिया जवाब 
1687255651 100193534
असित मोदी ने जेनिफर पर कौन-कौन से आरोप लगाए हैं, इसके बारे में टाइम्स ऑफ इंडिया को बताते हुए जेनिफर ने कहा, ‘उन्होंने मुझ पर शो के बाकी सदस्यों के साथ नशे की हालत में लड़ने का आरोप लगाया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि मेरे झगड़े इतने बढ़ जाते थे कि वो कंट्रोल से बाहर हो जाते थे और ये ज्यादातर आउटडोर शूटिंग पर होता था’
1687255722 taarak mehta ka ooltah chashmah 14 years
‘उन्होंने मुझ पर कास्ट और क्रू के मेल मेंबर्स के साथ गलत तरीके से व्यवहार करने का भी आरोप लगाया, जिससे सेट का माहौल खराब हुआ. उन्होंने सेट पर पुरुषसत्तावादी माहौल होने से इनकार किया है और कहा है कि सेट पर किसी भी तरह का जेंडर बायस्ड माहौल नहीं है. उन्होंने सेट के माहौल को महिलाओं के लिए बहुत सुरक्षित बताया. और वो बड़ी आसानी से उस समय को भूल गए जब हम देर रात ऑटो में घर वापस जाते थे.’
1687256079 untitled project (8)
बता दें कि हाल ही में मुंबई पुलिस ने शो के एक एक्टर की शिकायत के आधार पर शो के मेकर असित कुमार मोदी, ऑपरेशन हेड सोहेल रमानी और कार्यकारी निर्माता जतिन बजाज के खिलाफ मामला दर्ज किया था जिसके बाद शो की टीआरपी में काफी गिरावट भी आई थी और साथ ही शो के कई एक्स एक्टर्स ने भी इस पर अपना जवाब दिया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।