सलमान खान या करण जौहर नहीं बल्कि इस बार बिग बॉस को होस्ट करेगा ये सुपरस्टार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सलमान खान या करण जौहर नहीं बल्कि इस बार बिग बॉस को होस्ट करेगा ये सुपरस्टार

‘बिग बॉस ओटीटी ‘ का पहला सीजन करण जौहर होस्ट किया था तो वहीं शो के दूसरे सीजन

फेमस रियलिटी शो बिग
बॉस ओटीटी का पहला सीजन फिल्म मेकर करण जौहर ने होस्ट किया था। जिसे दर्शकों ने काफी
प्यार भी दिया था और शो काफी सफल रहा। अब शो का दूसरा सीजन आने की तैयारी में है।
हालांकि इस बार करण जौहर नहीं बल्कि बॉलीवुड के एक सुपरस्टार का नाम सामने आ रहा
है जिसकी फीमेल फैन फॉलोइंग बहुत तगड़ी है। फैंस इस सुपरस्टार का नाम सुनते ही
खुशी से फूले नहीं समाने वाले हैं।

क्या रणवीर सिंह करेंगे बिग बॉस होस्ट

1656932142 280032889 568770344514285 1710197978743953048 n

खबरें है कि इस बार
बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 को सुपरस्टार रणवीर सिंह होस्ट कर सकते है। हालांकि अभी तक
रणवीर सिंह के नाम की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। मगर सूत्रों के मुताबिक
बिग बॉस ओटीटी को होस्ट करने की रेस में सबसे आगे रणवीर सिंह का नाम ही चल रहा है।
अभिनेता की फैन फॉलोइंग को देखते हुए उनके नाम पर चर्चा चल रही है।

इस कारण बदला जा रहा है नाम

1656932209 283535268 1158178421697420 1676455223600523284 n

रिपोर्ट्स के
अनुसार,
मेकर्स ने बिग बॉस ओटीटी
के दूसरे सीजन पर काम करना शुरू कर दिया है। चूंकि उन्हें करण जौहर से तारीखें
नहीं मिलीं
, इसलिए निर्माताओं ने शो की मेजबानी के लिए रणवीर सिंह के
अंतिम रुप देने के बारे में सोच रहे हैं। इससे पहले रणवीर सिंह एक और रियालिटी शो
द बिग पिक्चरकी मेजबानी करते
देखा जा चुका है, दर्शकों को बतौर होस्ट रणवीर काफी पसंद आए थे।

होंगे सिर्फ पांच
कंटेस्टेंट

1656932282 pooja gor1 1

हालांकि इस बार शो
के फोर्मेट में काफी बदलाव भी देखने को मिल सकता है। बताया जा रहा है कि इस बार शो
में सिर्फ 5 ही
कंटेस्टेंट
होंगे। बता दें कि टीवी के पॉपुलर स्टार कांची सिंह
, महेश शेट्टी और पूजा गौर
को शो के लिए फाइनल भी कर लिया गया है। तो वहीं मेकर्स संभावना सेठ और पूनम पांडे
को शो में लाने के लिए उत्सुक हैं
,
लेकिन अभी तक दोनों की
तरफ से कोई जवाब नहीं आया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।