सलमान और शाहरूख नहीं, आमिर खान करेंगे 'Koffee With Karan 7' में शिरकत ,करीना कपूर संग शो में आएंगे नजर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सलमान और शाहरूख नहीं, आमिर खान करेंगे ‘Koffee With Karan 7’ में शिरकत ,करीना कपूर संग शो में आएंगे नजर

करण के शो ‘कॉफी विद करण 7’ हमेशा की तरह इस बार भी सुर्खियों बटोर रहा है। शो

बॉलीवुड
इंडस्ट्री के पॉपुलर डायरेक्टर करण जौहर का डिजनी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होता
चैट शो
कॉफी विद करण 7′  इन
दिनों चर्चा में बना हुआ है । इस शो के दो एपिसोड आ चुके है और दोनों ही एपिसोड को
लोगों ने खूब पसंद किया । शो के पहले एपिसोड में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की
जोड़ी आई और दर्शकों को काफी एंटरटेन किया । दूसरे एपिसोड में बेस्ट
फ्रेंड्स माने जाने वाली सारा अली खान और जान्हवी कपूर की जोड़ी नजर आई । इस दौरान भी दोनों के
बीच की कई गॉसिप लोगों के सामने आई। करण के शो के तीसरे एपिसोड में कौन आने वाला
है, यह हर कोई जानना चाहता है ।

1657946005 126991

करण का शो कॉफी विद करण 7′  हमेशा की तरह इस बार भी सुर्खियों बटोर रहा है। शो के दो
एपिसोड आ चुके है । अब लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो
, तो बॉलीवुड इंडस्ट्री के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान शिरकत करने वाले है।
आमिर खान इससे पहले भी
कॉफी विद करण’ के
पिछले सीजन में आ चुके है । इस बार भी आमिर खान को शो में देखना वाकई काफी दिलचस्प
रहने वाला है ।

1657946026 collage maker 06 jul 2022 12.23 pm

आमिर खान का शो
में आना अपने आप में खास इसलिए भी है क्योंकि मीडिया रिपोर्ट की मानें तो
कॉफी विद करण’ के सातवें
सीजन में इंडस्ट्री के दोनों मशहूर खान , यानि शाहरुख खान और सलमान खान शिरकत नहीं
करने वाले है । अब फैंस को सलमान और शाहरुख को शो में न देख पाना पर निराशा तो जरूर
होगी , लेकिन आमिर खान के आने की खबर से उनके फैंस काफी खुश होंगे।

1657946047 a91d6fb6 8e76 11e9 bf7d e03ff1c1f16f

कॉफी विद करण 7′
में आमिर खान बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर के
साथ नजर आने वाले है । आमिर अपनी अपकमिंग फिल्म
लाल सिंह चड्ढाको लेकर कॉफी विद करण 7′ में नजर
आने वाले है ।  इस फिल्म में आमिर संग करीना
कपूर दिखाई देगी । आमिर और करीना को साथ देखने का अब तो फैंस भी बेस्रबी से
इंतजार कर रहे है।

1657946144 wefrhtht

आमिर खान की
फिल्म
लाल सिंह चड्ढा 11 अगस्त को रिलीज होने
वाली है । यह तीसरी बार है जब आमिर खान और करीना कपूर एक साथ फिल्म में काम करते
नजर आने वाले है । फिल्म
लाल सिंह चड्ढा का कैल्श अक्षय कुमार की
फिल्म ‘रक्षाबंधन’ के साथ होने वाला है ।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।