रणबीर-आलिया नहीं बल्कि कपूर फैमली के इस कपल का रिसेप्शन कार्ड हो रहा वायरल, देखिए फोटो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रणबीर-आलिया नहीं बल्कि कपूर फैमली के इस कपल का रिसेप्शन कार्ड हो रहा वायरल, देखिए फोटो

रणबीर और आलिया इस महीने शादी करने वाले हैं। खबरों की मानें तो यह कपल 13 अप्रैल से

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अपनी शादी की खबरों के चलते लगातार खबरों में बने
हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 
रणबीर और आलिया इस महीने शादी करने वाले हैं। खबरों की मानें तो यह कपल 13 अप्रैल से 18 अप्रैल के बीच सात फेरे लेगा। ऐसे में बॉलीवुड की सबसे बड़ी शादी के अपडेट बीच रणबीर कपूर के माता-पिता यानी ऋषि कपूर और नीतू कपूर की शादी का रिसेप्शन कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

1649494406 490c248e621849bb7ed63d7a296f86a5 original

खबरों की मानें तो आलिया और रणबीर के घर पर शादी की तैयारियों धूमधाम से चल
रही हैं। आए दिन उनकी शादी से जुड़ी कोई ना खबर सामने आ रही है। हाल ही में एक खबर
सामने आई थी कि रणबीर कपूर की शादी भी उसी जगह पर होगी जहां पर उनके मम्मी-पापा की
शादी हुई थी।

1649494784 11

अब इस बीच नीतू कपूर और दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर की शादी का इनविटेशन कार्ड काफी
वायरल हो रहा है। इस कार्ड के वायरल होने के बाद यह कयास लगाई जा रही है कि
एक्ट्रस आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी का कार्ड भी कुछ इसी तरह का देखने को
मिल सकता है।

1649494571 neetu kapoor rishi kapoor

बता दें कि साल 1980 में ऋषि कपूर और
नीतू सिंह शादी के बंधन में बंधे थे। दोनों स्टार्स ने आरके स्टूडियोज में फैमली
और कुछ करीबियों की मौजूदगी में सात फेरे लिए थे
, जिसके बाद उनका वेडिंग रिसेप्शन 23 जनवरी, 1980 में हुआ था,
जिसमें फिल्म इंडस्ट्री के बड़े लोगों को
बुलाया गया था।

1649494680 stream

जो कार्ड वायरल हो रहा है वो उनका रिसेप्शन कार्ड है जिस पर लिखा है,
मिस्टर एंड मिसेज राज
कपूर अपने बेटे ऋषि (स्वर्गीय मिस्टर एंड मिसेज पृथ्वीराज कपूर के पोते) और नीतू
(श्रीमती राजी सिंह की बेटी) के शादी के रिसेप्शन के मौके पर आप सभी को इनवाइट
करना चाहते हैं।”

1649494753 814858 798839 798316 ranbir kapoor alia bhatt ayan mukerji yogen

आलिया और रणबीर ने वेडिंग टीम के साथ कई शर्तें रखी हैं, जिसमें किसी तरह से शादी की खबरें लीक होना और सोशल मीडिया पर तस्वीरें और
वीडियो ना आए
, इसके लिए वेडिंग टीम से नॉन डिस्क्लोजर
एग्रीमेंट साइन करने को कहा है।
 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।