प्रेग्नेंसी नहीं, बल्कि इस वजह से सबसे दूरी बनाये हुई हैं Katrina Kaif, हैरान कर देगी वजह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

प्रेग्नेंसी नहीं, बल्कि इस वजह से सबसे दूरी बनाये हुई हैं Katrina Kaif, हैरान कर देगी वजह

विक्की कौशल से शादी रचाने के बाद से ही बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ मीडिया से काफी दूरी बनाये

बॉलीवुड की टॉप रेटेड एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार कटरीना कैफ इन दिनों मीडिया में कम ही नहीं नजर आती हैं। काफी समय से एक्ट्रेस ने पैपराजी की दुनिया से दूरी बनाई हुई हैं। विक्की कौशल से शादी के बाद उन्होंने पब्लिक अपीरियंस बेहद ही कम कर दी है, जिसकी वजह से फैंस अक्सर सोशल मीडिया पर ये सवाल खड़े करते हैं कि आखिर एक्ट्रेस हैं तो हैं कहा ?
1683099071 322286596 1311152976406868 2181141408633600990 n
हाल ही में जब कटरीना ईद के मौके पर आयुष शर्मा और अर्पिता खान के घर सेलिब्रेशन के लिए पहुंचीं थी, तो एक बार फिर से उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर खबरें तेज हो गई थीं। हालांकि, अब रिपोर्ट्स की मानें तो उनके कम पब्लिक अपीरियंस की वजह प्रेग्नेंसी या उनकी निजी जिंदगी नहीं है, बल्कि इसका कनेक्शन एक्ट्रेस की प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ा हुआ है। जिसे जान आप भी हैरान रह जायेंगे। 

इस वजह से पब्लिक अपीरियंस से दूर हैं कटरीना कैफ
1683099168 salman katrina
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कटरीना कैफ के पब्लिक की नजरों से दूर रहने की वजह उनकी प्रेग्नेंसी नहीं, बल्कि उनकी फिल्म ‘टाइगर 3’ है, जिसमें वह सलमान खान के साथ एक बार फिर से स्क्रीन स्पेस शेयर करती हुई नजर आएंगी। इस फिल्म के दोनों ही पार्ट्स ऑडियंस के बीच में काफी मशहूर रहे हैं और अब दर्शको की नज़र इसके फिल्म के तीसरे पार्ट पर हैं। 
1683099175 f5067652 beca 11e7 922e 12a52d781256
रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स टाइगर 3 को लेकर लोगों में जिज्ञासा पैदा करना करना चाहते हैं और वह चाहते हैं कि पठान की तरह ही उनकी टाइगर 3 का बज भी लोगों के बीच बना रहे। उनकी रिपोर्ट्स में ये भी बताया गया कि कटरीना कैफ ने खुद भी ये पब्लिक अपीरियंस कम करने का फैसला किया है, ताकि ऑडियंस के बीच थिएटर में उनके किरदार को लेकर एक्साइटमेंट बनी रहे।
8 मई को शाह रुख खान की टीम को करेंगे ज्वाइन
1683099229 befunky collage 2
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कटरीना कैफ ‘टाइगर-3’ के लिए काफी जी-तोड़ मेहनत कर रही हैं, ताकि वह अपने फैंस को फिर एक बार नयी सीरीज़ के साथ सरप्राइज कर सकें। एक्ट्रेस की लास्ट फिल्म ‘फोनभूत’ बॉक्स ऑफिस पर असफल रही थी, ऐसे में वह अब अपनी ऑडियंस को इम्प्रेस करने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती हैं।
पठान के बाद अब शाह रुख खान और सलमान खान एक बार फिर से टाइगर 3 में साथ नजर आएंगे। इस फिल्म की शूटिंग के लिए किंग खान 8 मई को ‘टाइगर-3’ की टीम को ज्वाइन कर सकते हैं। आपको बता दें कि कटरीना कैफ और विक्की कौशल 9 दिसंबर 2021 को शादी के बंधन में बंधे थे। शादी के बाद अब कटरीना कई बड़ी फिल्मों में नजर आने वाली हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four + 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।