Tiger 3 ही नहीं, ये 8 बड़ी सीक्वल भी बड़े पर्दे पर मचाएंगी धमाल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Tiger 3 ही नहीं, ये 8 बड़ी सीक्वल भी बड़े पर्दे पर मचाएंगी धमाल

 

salman 1
Tiger 3 यह 2012 में आई ‘एक था टाइगर’ और 2017 में रिलीज़ हुई ‘टाइगर ज़िंदा है’ का सीक्वल है, जिसमे सलमान खान लीड हीरो है।
war 2
War 2 सिद्धार्थ आनंद निर्देशित ‘वॉर’ का सीक्वल है, ऋतिक रोशन, जूनियर NTR स्टार दूसरे पार्ट यानी ‘वॉर 2 ‘ के डायरेक्टर अयान मुखर्जी है।
ajay 2
Singham again अजय देवगन स्टार ये फिल्म 15 अगस्त 2024 को रिलीज़ होगी।
akssa1
Hera Pheri 3 अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी की जोड़ी हेरा-फेरी 3 में दिखेगी, जिसे फरहाद समजी निर्देशित कर रहे है।
kartik 1
Bhool Bhulaiyaa 3 में एक बार फिर कार्तिक आर्यन नजर आएंगे, फिल्म 2024 पर पर्दे पर आएगी।
aki 2
Jolly LLB 3 में मुख्य भूमिका में अक्षय कुमार, अरशद वारसी होंगे, जिसका निदेशक सुभाष कपूर करेंगे।
ranveer 1
Don 3 फरहान अख्तर रणवीर सिंह को लेकर डॉन 3 बना रहे है, जो 2025 में रिलीज़ होगी।
aki 3
Welcome to the Jungle 2024 पर रिलीज़ होगी, अक्षय कुमार फ्रेंचाइजी में वापसी कर रहे है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।