सोनम कपूर ही नहीं, अमिताभ बच्चन सहित इन बड़े स्टार्स के घर भी हो चुकी है चोरी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सोनम कपूर ही नहीं, अमिताभ बच्चन सहित इन बड़े स्टार्स के घर भी हो चुकी है चोरी

बॉलीवुड की फैशन डीवा सोनम कपूर के घर में चोरी की खबर आई जिसने सबको चौंका के रख

बॉलीवुड की फैशन डीवा सोनम कपूर के घर में चोरी की खबर आई जिसने सबको चौंका के रख दिया। कहा जा रहा है कि सोनम के घर से 2.4 करोड़ की ज्वेल्लेरी और कैश लेकर चोर फरार हो गये है। ये चोरी सोनम के ससुराल में हुई। दिल्ली में रह रही उनकी सास सरला आहूजा के घर में ये चोरी हुई।
1649502322 screenshot 12
 लेकिन ये कोई पहला मामला नहीं है जब बॉलीवुड स्टार्स के घर पर चोरो ने हाथ साफ़ किया हो। इससे पहले भी कई बार चोरो ने बॉलीवुड स्टार्स के घर डाका डाला है। 
1649502348 screenshot 1
1. अमिताभ बच्चन 
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के घर भी एक बार चोरी का मामला सामने आया था।  कहा जाता है कि अमिताभ के घर पर 8000 रुपए की चोरी की गयी थी।  हालाँकि ये मामला बहुत पुराना है और उसी वक़्त अमिताभ बच्चन के गॉर्ड ने उस चोर को धार लिया था।  चोरी करने वाला व्यक्ति मध्य प्रदेश का था, जिसका नाम दीपक केवट बताया गया था।  जिसे बाद में पुलिस के हवाले कर दिया गया था। 
1649502362 screenshot 2
2. अजय देवगन
एक्शन सुपर स्टार अजय देवगन और काजोल के घर पर भी चोर हाथ साफ़ कर चुके है।  काजोल के घर में उस वक़्त हड़कंप मच गया था जब उनके घर से 5 लाख की कीमत की उनकी 14 चूड़ियां गायब हो गयी थी।  बाद में उनके घर में काम कर रही उनकी हेल्पर गायत्री और संतोष ने अपना गुनाह क़ुबूल कर लिया था लेकिन उनके पास से केवल 4 चूड़ियां ही मिली थी। 
1649502371 screenshot 3
3. शिल्पा शेट्टी 
बॉलीवुड की डांसिंग डीवा शिल्पा शेट्टी भी चोरो के चक्कर से बच नहीं पाई है।  ठुमका गर्ल के घर भी चोरो ने अपनी चालाकी दिखाने में कमी नहीं की।  मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शिल्पा के घर एक महंगा आई पैड और म्यूजिक सिस्टम चोरी करने की वारदात सामने आई थी। 
1649502399 screenshot 5
4. सैफ अली खान 
पटौदी खंडन के छोटे नवाब यानि सैफ अली खान भी चोरो के करतब देख चुके है। हालाँकि ये चोरी उनके घर पर नहीं हुई थी बल्कि खर में स्थित उनके ऑफिस में हुई थी।  उनके ऑफिस से चोर 11 स्पिलिट AC लेकर रफू चक्कर हो गए थे।  ये मामला साल 2014 का है। 
1649502416 screenshot 8
5. सुष्मिता सेन 
पूर्व मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड अदाकारा सुष्मिता सेन भी चोरो के फेर में आने से नहीं बच पाई। साल 2012 में जब वह ग्रीक गयी थी तो एयरपोर्ट पर उतरी ही थी कि चोरो ने उन्हें धर लिया। कहा जाता है कि चोरो ने उनका बैग उनका कैश और यहाँ तक की उनका पासपोर्ट तक भी चोरी कर लिया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।