बिग बॉस : सिर्फ रश्मि देसाई ही नहीं बल्कि इन 7 अभिनेत्रियों को भी डेट कर चुके है सिद्धार्थ शुक्ला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बिग बॉस : सिर्फ रश्मि देसाई ही नहीं बल्कि इन 7 अभिनेत्रियों को भी डेट कर चुके है सिद्धार्थ शुक्ला

सिद्धार्थ शुक्ला अब तक शो में एंग्री मैन की छवि में नजर आये पर रियल लाइफ में ये

बिग बॉस सीजन 13 में सिद्धार्थ शुक्ला का जादू खूब चल रहा है और ये टफ बॉय शो के सबसे मजबूत कंटेस्टेंट भी माने जा रहे है। सिद्धार्थ शुक्ला अब तक शो में एंग्री मैन की छवि में नजर आये पर रियल लाइफ में ये बेहद रोमांटिक है। शो की साथी कंटेस्टेंट रश्मि के अलावा ये कई अन्य अभिनेत्रियों को भी डेट कर चुके है आईये नजर डालते है सिद्धार्थ की लव लाइफ पर :
1. रश्मि देसाई : 

1575015134 1

सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई टीवी शो ‘दिल से दिल तक’ के दौरान एक दुसरे के करीब आये और खबर ये भी है कि दोनों नई एक दुसरे को कुछ समय तक डेट भी किया है।  भले ही बिग बॉस में दोनों के बीच दूरियाँ देखने को मिली हो पर दोनों एक बीच एक समय में अफेयर था।  
2. शेफाली जरीवाला : 

1575015139 2
कांटा लगा फेम एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला ने अपनी पहली शादी से पहली सिद्धार्थ शुक्ला को डेट किया था और ब्रेकअप के बाद उन्होंने मीत बद्रर्स के म्यूजिशियन हरमीत से शादी की थी। 
3. स्मिता बंसल :  

1575015146 3

बालिका वधू में काम करने के दौरान सिद्धार्थ का नाम अपनी ऑन स्क्रीन सास स्मिता बंसल के साथ भी जोड़ा गया था।  दोनों ने इस बात को सिरे से नकार दिया था पर फिर भी इनके अफेयर ने खूब सुर्खियां पायी थी। 
4. आरती सिंह :

1575015154 4

बिग बॉस सीजन 13 की कंटेस्टेंट आरती सिंह भी शो में एंट्री से पहले सिद्धार्थ को डेट कर चुकी है और शेफाली बग्गा ने शो में खुलासा किया था कि दोनों के बीच अफेयर रह चुका है। 
5. दृष्टि धामी

1575015162 5

‘झलक दिखला जा’ के सेट्स पर सिद्धार्थ और दृष्टि के बीच काफी करीबी देखने को मिली थी। दोनों के रोमांस को खूब सुर्खियां मिली थी पर बाद में दृष्टि ने नीरज खेमका से शादी कर ली। 
6. तनीषा मुखर्जी : 

1575015168 6

काजोल की छोटी बहन के साथ भी सिद्धार्थ का नाम जुड़ा था और दोनों को कई बार मुंबई में डिनर डेट्स पर एक साथ स्पॉट किया गया था।दोनों ने अपने रिलेशन के बारे में कभी बात नहीं की। 
7. पवित्रा पुनिया: 

1575015174 7

शो  ‘लव यू जिंदगी’ के दौरान सिद्धार्थ और पवित्रा  करीबी देखी गयी थी और दोनों के बीच अफेयर को लेकर भी काफी खबरें सामने आयी थी। हालांकि दोनों ने इसे महज एक दोस्ती बताया था। 
8. आकांक्षा पुरी :

1575015181 8

आकांक्षा पुरी इन दिनों बिग बॉस के कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा की गर्लफ्रेंड हैं पर पारस से पहले आकांशा सिद्धार्थ को डेट कर रही थी। दोनों के ब्रेकअप के बाद आकांशा की जिंदगी में पारस की एंट्री हुई। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।