बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों अपनी लेटेस्ट फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ से काफी सुर्खियों में है साथ ही एक्ट्रेस इन दिनों अपनी इस फिल्म की सक्सेस एन्जॉय कर रही है।बता दे, बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को काफी अच्छा कलेक्शन मिल रहा है।इस फिल्म में आलिया भट्ट के साथ रणवीर सिंह लीड रोल प्ले करते हुए दिखाई दे रहे है।बता दे, इस फिल्म का एक सांग हाल ही में रिलीज़ हुआ है जिसमे रणवीर और आलिया शादी के मंडप में नजर आ रहे है।
बता दे,इस वीडियो में शादी के सीन्स को दिखाया गया है इसी के साथ गाने के लांच के दौरान आलिया ने बताया था कि ये गाना उन्होंने रणवीर कपूर से शादी के चार दिन बाद ही शूट कर लिया था इस दौरान आलिया ने ये भी खुलासा किया कि उनकी रील और रियल शादी में इसी गाने की तरह काफी सिमिलॅरिटी है।कुड़माई गाने में वरमाला का एक सीन दिखाया गया है जिसमे रणवीर घुटनो पर बैठ जाते है।
इस सीन में रणवीर घुटनों पर बैठ जाते है और उसके बाद आलिया उन्हें वरमाला पहनती है, ठीक ऐसा ही कुछ आलिया और रणबीर की शादी में भी हुआ था जिसका वीडियो भी आलिया-रणबीर की शादी के समय खूब वायरल हुआ था।मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में आलिया ने बताया की सांग कुड़माई मेरी शादी के चार दिन बाद शूट हुआ था लेकिन दोनों में बहुत डिफरेंस था क्योकि मेरी शादी घर पर काफी सिंपल तरीके से हुई थी मैंने बहुत हलकी सी साड़ी पहनी थी और सब कुछ काफी सिंपल था।
वही एक्ट्रेस बताती है कि रील शादी में मैंने बहुत हैवी लेहंगा पहना था मैं बहुत खुश हूं कि मेरी रियल शादी बहुत सिंपल थी क्योकि मैं ये दो बार नहीं कर सकती थी।आलिया ने आगे कहा-जिस सीन में रणवीर वरमाला के समय घुटनो पर बेथ जाते है ताकि मैं वरमाला डाल सकू ये मेरी रियल शादी में भी हुआ था जब रणबीर को वरमाला सेरेमनी में उठाया गया तो मैं चारों तरफ देख रही थी कोई मुझे नहीं उठा रहा था लेकिन रणवीर ने घुटनों पर बैठे और अपना सर नीचे किया ताकि मैं वरमाला दाल सकू, एक्ट्रेस ने कहा ये मोमेंट मेरे दिल के बेहद करीब है।
बता दें, आलिया भट्ट और रणवीर कपूर ने काफी साल एक दूसरे को डेट किया था जीके बाद 14 अप्रैल 2022 में ये कपल शादी के बंधन में बंध गया था।आलिया रणवीर की शादी में काफी प्राइवेट तरीके से रणवीर के घर में हुई थी जिसमे केवल फैमिली मेंबर्स और कुछ दोस्त ही शामिल थे। वही रणवीर आलिया के अचानक शादी करने से सभी को चौका दिया था।