इन दिनों हिंदी फिल्म इंडस्ट्री और साउथ के बीच जमकर घमासान चल रही हैं। कभी भाषा को विवाद को लेकर तो कभी फिल्मों को लेकर ये विवाद बढ़ता ही जा रहा है। वही कन्नड़ फिल्मों के स्टार किच्चा सुदीप और अजय देवगन के बीच छिड़ी ट्वीट की जंग में कई बॉलीवुड स्टार और कर्नाटक के नेता भी इसमें कूद पड़े थे। लेकिन बाद में दोनों अभिनेताओं ने विवाद को आपसी तरीके से सुलझा लिया था, फिर भी अभी भी कई लोग इसपर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा और केजीएफ चैप्टर 2 की सफलता के बाद की लोगों ने बॉलीवुड पर कई सवाल उठाने शुरू कर दिए थे। वही कुछ लोगों का कहना है कि बॉलीवुड तमिल फिल्मों की कॉपी करके फिल्में बनाता है। लेकिन कई बार साउथ में भी हिंदी फिल्मों को कॉपी करके फिल्में बनाई गई हैं। तो चलिए आपको बताते हैं वह कौन सी फिल्में हैं।
पिंक
तो इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर हैं तापसी पन्नू और अमिताभ बच्चन की हिंदी फिल्म पिंक। पिंक ने सिनेमाघरों में खूब सुर्खियां बटोरी थी और फिल्म बॉक्सऑफिस पर हिट भी हुई थी। और ये फिल्म उस समय खूब चर्चा में थी। इस फिल्म की सफलता के बाद तमिल में ये फिल्म नेरकोंडा पारवई के नाम से रिलीज की गई थी।पिंक के रीमेक में बनी इस फिल्म ने साउथ में ताबड़तोड़ कमाई भी की थी।
अंधाधुन
बात करे अगली फिल्म की तो आयुष्मान खुराना, तब्बू और राधिका आप्टे स्टारर फिल्म अंधाधुन 2018 में रिलीज हुई थी। अंधाधुन भी बॉक्स ऑफिस पर काफी हिट फिल्म थी। दरसअल कम बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों की कमाई की थी। और इस फिल्म की सफलता के बाद मलयालम में भ्रामम और तेलुगू में मेस्ट्रो के नाम से इसी फिल्म पर बेस्ड फिल्में बनाई गईं। और वह भी सुपरहिट हुई थीं।
अ वेडनेसडे
अनुपम खेर और नसीरुद्दीन शाह की फिल्म अ वेडनेसडे की कहानी उस समय लोगों को खूब पसंद आई थी। खुद भारत के प्रधानमंत्री ने भी इस फिल्म के बारे में बात की थी। वही साउथ में भी इस फिल्म का रीमेक बना और इसका नाम उन्नीपोल ओरुवन था। नीरज पांडे और कमल हासन ने इसकी कहानी लिखी थी।और फिल्म भी काफी हिट रही थी
थ्री इडियट्स
चेतन भगत के नॉवेल पर बनी फिल्म थ्री इडियट्स ने भी बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़े थे। इस फिल्म में आर माधवन, शरमन जोशी और आमिर खान थे।फिल्म की स्टोरी लोगों के दिलों दिमाग पर पूरी तरह छा गयी थी। और धमाकेदार कमाई करने वाली इस फिल्म का भी रीमेक साउथ में बना और वहां भी इसने अपना परचम लहराया। तमिल में ये फिल्म ननबन के नाम से रिलीज हुई थी।
ओह माय गॉड
अक्षय कुमार और परेश रावल की फिल्म ‘ओह माय गॉड’ भी दर्शकों को खूब पसंद आई थी। ये एक पारिवारिक फिल्म थी तो इसलिए भी यह बड़े-बूढ़ों तक भी आसानी से पहुंची। इस फिल्म की कहानी से भी लोग काफी ज्यादा रिलेट कर पाए थे। वही साउथ में इसके रीमेक में फिल्म गोपाला गोपाला बनी। साउथ में इस फिल्म ने अपना डंका बजाया था।