सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं साउथ की फिल्में भी करते हैं कॉपी, इन मूवीज का साउथ में बन चुका है रीमेक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं साउथ की फिल्में भी करते हैं कॉपी, इन मूवीज का साउथ में बन चुका है रीमेक

इन दिनों हिंदी फिल्म इंडस्ट्री और साउथ के बीच जमकर घमासान चल रही हैं। कभी भाषा को विवाद

इन दिनों हिंदी फिल्म इंडस्ट्री और साउथ के बीच जमकर घमासान चल रही हैं।  कभी भाषा को विवाद को लेकर तो कभी फिल्मों को लेकर ये विवाद बढ़ता ही जा रहा है। वही कन्नड़ फिल्मों के स्टार किच्चा सुदीप और अजय देवगन के बीच छिड़ी ट्वीट की जंग में कई बॉलीवुड स्टार और कर्नाटक के नेता भी इसमें कूद पड़े थे। लेकिन बाद में दोनों अभिनेताओं ने विवाद को आपसी तरीके से सुलझा लिया था, फिर भी अभी भी कई लोग इसपर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा और केजीएफ चैप्टर 2 की सफलता के बाद की लोगों ने बॉलीवुड पर कई सवाल उठाने शुरू कर दिए थे। वही कुछ लोगों का कहना है कि बॉलीवुड तमिल फिल्मों की कॉपी करके फिल्में बनाता है। लेकिन कई बार साउथ में भी हिंदी फिल्मों को कॉपी करके फिल्में बनाई गई हैं। तो चलिए आपको बताते हैं वह कौन सी फिल्में हैं।
1651660373 1583435142 1606
पिंक
तो इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर हैं तापसी पन्नू और अमिताभ बच्चन की हिंदी फिल्म पिंक। पिंक ने सिनेमाघरों में खूब सुर्खियां बटोरी थी और फिल्म बॉक्सऑफिस पर हिट भी  हुई थी। और ये फिल्म उस समय खूब चर्चा में थी। इस फिल्म की सफलता के बाद तमिल में ये फिल्म नेरकोंडा पारवई के नाम से रिलीज की गई थी।पिंक के रीमेक में बनी इस फिल्म ने साउथ में ताबड़तोड़ कमाई भी की थी।
1651660595 pink movie review and rating
अंधाधुन
बात करे अगली फिल्म की तो आयुष्मान खुराना, तब्बू और राधिका आप्टे स्टारर फिल्म अंधाधुन 2018 में रिलीज हुई थी। अंधाधुन भी बॉक्स ऑफिस पर काफी हिट फिल्म थी। दरसअल कम बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों की कमाई की थी। और इस फिल्म की सफलता के बाद मलयालम में भ्रामम और तेलुगू में मेस्ट्रो के नाम से इसी फिल्म पर बेस्ड फिल्में बनाई गईं। और वह भी सुपरहिट हुई थीं।
1651660424 71zk8ksesol. sl1209
अ वेडनेसडे
अनुपम खेर और नसीरुद्दीन शाह की फिल्म अ वेडनेसडे की कहानी उस समय लोगों को खूब पसंद आई थी। खुद भारत के प्रधानमंत्री ने भी इस फिल्म के बारे में बात की थी। वही साउथ में भी इस फिल्म का रीमेक बना और इसका नाम उन्नीपोल ओरुवन था। नीरज पांडे और कमल हासन ने इसकी कहानी लिखी थी।और फिल्म भी काफी हिट रही थी 
1651660451 a wednesday movie dialogues
थ्री इडियट्स
चेतन भगत के नॉवेल पर बनी फिल्म थ्री इडियट्स ने  भी बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़े थे। इस फिल्म में आर माधवन, शरमन जोशी और आमिर खान थे।फिल्म की स्टोरी लोगों के दिलों दिमाग पर पूरी तरह छा गयी थी।  और  धमाकेदार कमाई करने वाली इस फिल्म का भी रीमेक साउथ में बना और वहां भी इसने अपना परचम लहराया। तमिल में ये फिल्म ननबन के नाम से रिलीज हुई थी। 
1651660482 3 idiot
ओह माय गॉड
1651660663 image w1280
अक्षय कुमार और परेश रावल की फिल्म ‘ओह माय गॉड’ भी दर्शकों को खूब पसंद आई थी। ये एक पारिवारिक फिल्म थी तो इसलिए भी यह बड़े-बूढ़ों तक भी आसानी से पहुंची। इस फिल्म की कहानी से भी लोग काफी ज्यादा रिलेट कर पाए थे। वही साउथ में इसके रीमेक में फिल्म गोपाला गोपाला बनी। साउथ में इस फिल्म ने अपना डंका बजाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।