Khatron Ke Khiladi 13 नहीं Anjum Fakih ने 6 साल बाद इस वजह से छोड़ा Kundali Bhagya - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Khatron Ke Khiladi 13 नहीं Anjum Fakih ने 6 साल बाद इस वजह से छोड़ा Kundali Bhagya

सालों से चलते आ रहे शो ‘कुंडली भाग्य’ में 6 साल का लीप आ गया है, जिसके बाद

छोटे पर्दे के सबसे चर्चित धारावाहिक कुंडली भाग्य से लोगों के दिलों में खास जगह बनानी वाली एक्ट्रेस अंजुम फकीह किसी पहचान की मोहताज नहीं है। अंजुम फकीह पिछले 6 साल से कुंडली भाग्य में सृष्टि का किरदार निभा रही हैं और उनके कैरेक्टर को काफी पसंद भी किया जाता है। अंजुम ने कुंडली भाग्य से बेहद पॉपुलैरिटी हासिल की है और अब 6 साल बाद उन्होंने  शो को अलविदा कह दिया है।
1683353607 329263264 613690763517866 1356313594482676446 n
जी हां, कुंडली भाग्य की सृष्टि यानि अंजुम फकीह ने कुंडली भाग्य छोड़ने का फैसला कर लिया है। वैसे तो अंजुम के शो छोड़ने की खबरें पिछले काफी टाइम से आ रही थीं। कहा जा रहा था कि रोहित शेट्टी के रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 13 में हिस्सा लेने के लिए अंजुम जल्द ही कुंडली भाग्य छोड़ने वाली हैं। मगर अब खुद अंजुम ने ‘कुंडली भाग्य’ छोड़ने के पीछे की वजह का खुलासा किया है।
1683353556 20211220099l
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान टीवी की मशहूर एक्ट्रेस अंजुम फकीह ने बताया कि उन्होंने अचानक 6 सालों के बाद कुंडली भाग्य को छोड़ने का फैसला क्यों लिया। इंटरव्यू के दौरान जब एक्ट्रेस से सवाल पूछा गया कि क्या उन्होंने खतरों के खिलाड़ी 13 के कारण कुंडली भाग्य को छोड़ा है। इस पर एक्ट्रेस ने कहा, ऐसा नहीं है। वो लंबे टाइम से इस शो को छोड़ने की प्लॉनिंग कर रही थीं।
1683353616 339503207 752401076370107 7425419996644914867 n
इसी के साथ अंजुम ने आगे कहा, ‘मेरा मानना है कि कहानी एक ऐसे मोड़ पर पहुंच गई है जहां नए कैरेक्टर्स के साथ नए चैप्टर को पेश करना जरूरी हो गया है। कुंडली को 20 साल की छलांग लगाने में 6 साल लग गए। शो की ग्रोथ के लिए इसकी बहुत जरूरत थी और कहानी को भी ये चाहिए था। अब, लीप के बाद मुझे लगता है कि मेरे किरदार सृष्टि के पास करने के लिए बहुत कुछ नहीं है, जो 6 सालों तक था।’
1683353625 326571086 744446214130860 5701844196108040443 n
बता दें कि लीप के बाद कुंडली भाग्य में पारस कलनावत, सना सैय्यद और बसीर अली जैसे नए एक्टर्स को लीड रोल निभाने के लिए चुना गया है। शो में नए लीड एक्टर्स की एंट्री के बाद सृष्टि ने शो को अलविदा कहा है क्योंकि उनका मानना है कि ये नए लोगों के स्क्रीन पर चमकने का समय है। फिलहाल अंजुम अपना नोटिस पीरियड पूरा कर रही हैं और उनका शो में वापस आने का कोई इरादा नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।