Jacqueline Fernandez से जलती थी Nora Fatehi, महाठग Sukesh की चिट्ठी ने किए सनसनीखेज़ खुलासे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Jacqueline Fernandez से जलती थी Nora Fatehi, महाठग Sukesh की चिट्ठी ने किए सनसनीखेज़ खुलासे

महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने अपनी नई चिट्ठी में दावा किया कि ‘नोरा फतेही जैकलीन फर्नांडीस से हमेशा जलती

200 करोड़ रुपये की मनी लांड्रिंग मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही और जैकलीन फर्नांडिज की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। इस मामले में दोनों ही अभिनेत्रियों से पिछले काफी वक्त से ईडी पूछताछ कर रही है। पूछताछ के दौरान नोरा ने किक एक्ट्रेस जैकलीन पर कई गंभीर आरोप भी लगाए थे। वहीं अब इन सभी आरोपों को महाठग सुकेश चंद्रशेखर के एक खत ने मनगढ़ंत करार दिया है।
1674384238 ch1710103
दरअसल, महाठग सुकेश चंद्रशेखर का जेल से लिखा हुआ एक और खत सामने आया है जिसने एक बार फिर नोरा फतेही और जैकलीन फर्नांडिज को चर्चा में ला दिया है। सुकेश ने अपनी चिट्टी में नोरा फतेही पर आरोपों की छड़ी लगा दी है। सुकेश ने आरोप लगाया कि मना करने के बावजूद भी नोरा फतेही हमेशा जैकलीन को परेशान करती थी। जब मैं और जैकलीन सीरियस रिलेशनशिप में थे तो मैंने नोरा को इग्नोर करना शुरु कर दिया था।
1674384254 wqd
सुकेश की जो चिट्टी सामने आई है उसमें उन्होंने दावा किया है कि ‘नोरा फतेही हमेशा जैकलीन से जलती थी और मेरा हमेशा ब्रेनवॉश करती थी। नोरा ये सब इस वजह से करती थी ताकि मेरा जैकलीन से ब्रेकअप हो जाए और मैं उसे डेट करुं। सुकेश ने आगे कहा कि नोरा उन्हें दिनभर में कम से कम 10 बार उसे कॉल करती थी और अगर वह कभी फोन नहीं उठाता उसके बाद भी वो लगातार कॉल्स करती थी।’
1674384263 jacqueline 20fernandez 20makeup 20skincare
इसके अलावा सुकेश ने आरोप लगाया है कि नोरा ने झूठ कहा कि वह मुझसे कार नहीं लेना चाहती थी। नोरा जब मुझसे मिली थी तब उसके पास महंगी कार नहीं थी, लेकिन मैंने और उसने मिलकर एक लक्जरी कार सिलेक्ट की, जिसका स्क्रीन शॉट ED के पास है। नोरा मुझे मंहगे बैग और जूलरी की तस्वीरें भेजती थी, जो मैंने उसे गिफ्ट्स दिए हैं।’
1674384278 jacqueline
बता दें कि महाठग सुकेश का यह स्टेटमेंट नोरा फतेही के दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट दिए गए बयान के बाद आया है। उस समय एक्ट्रेस नोरा ने सुकेश चंद्रशेखर पर आरोप लगाते हुए कहा था कि वह उन्हें अपनी गर्लफ्रेंड बनाना चाहता था और इसके बदले में वह उन्हें बड़ा घर देने के लिए भी रेडी था। हालांकि ED की पहली रिपोर्ट में ये कहा गया था कि नोरा ने सुकेश से महंगे गिफ्ट्स, गाड़ियां और ब्रांडेड बैग लिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।