200 करोड़ रुपये की मनी लांड्रिंग मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही और जैकलीन फर्नांडिज की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। इस मामले में दोनों ही अभिनेत्रियों से पिछले काफी वक्त से ईडी पूछताछ कर रही है। पूछताछ के दौरान नोरा ने किक एक्ट्रेस जैकलीन पर कई गंभीर आरोप भी लगाए थे। वहीं अब इन सभी आरोपों को महाठग सुकेश चंद्रशेखर के एक खत ने मनगढ़ंत करार दिया है।
दरअसल, महाठग सुकेश चंद्रशेखर का जेल से लिखा हुआ एक और खत सामने आया है जिसने एक बार फिर नोरा फतेही और जैकलीन फर्नांडिज को चर्चा में ला दिया है। सुकेश ने अपनी चिट्टी में नोरा फतेही पर आरोपों की छड़ी लगा दी है। सुकेश ने आरोप लगाया कि मना करने के बावजूद भी नोरा फतेही हमेशा जैकलीन को परेशान करती थी। जब मैं और जैकलीन सीरियस रिलेशनशिप में थे तो मैंने नोरा को इग्नोर करना शुरु कर दिया था।
सुकेश की जो चिट्टी सामने आई है उसमें उन्होंने दावा किया है कि ‘नोरा फतेही हमेशा जैकलीन से जलती थी और मेरा हमेशा ब्रेनवॉश करती थी। नोरा ये सब इस वजह से करती थी ताकि मेरा जैकलीन से ब्रेकअप हो जाए और मैं उसे डेट करुं। सुकेश ने आगे कहा कि नोरा उन्हें दिनभर में कम से कम 10 बार उसे कॉल करती थी और अगर वह कभी फोन नहीं उठाता उसके बाद भी वो लगातार कॉल्स करती थी।’
इसके अलावा सुकेश ने आरोप लगाया है कि नोरा ने झूठ कहा कि वह मुझसे कार नहीं लेना चाहती थी। नोरा जब मुझसे मिली थी तब उसके पास महंगी कार नहीं थी, लेकिन मैंने और उसने मिलकर एक लक्जरी कार सिलेक्ट की, जिसका स्क्रीन शॉट ED के पास है। नोरा मुझे मंहगे बैग और जूलरी की तस्वीरें भेजती थी, जो मैंने उसे गिफ्ट्स दिए हैं।’
बता दें कि महाठग सुकेश का यह स्टेटमेंट नोरा फतेही के दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट दिए गए बयान के बाद आया है। उस समय एक्ट्रेस नोरा ने सुकेश चंद्रशेखर पर आरोप लगाते हुए कहा था कि वह उन्हें अपनी गर्लफ्रेंड बनाना चाहता था और इसके बदले में वह उन्हें बड़ा घर देने के लिए भी रेडी था। हालांकि ED की पहली रिपोर्ट में ये कहा गया था कि नोरा ने सुकेश से महंगे गिफ्ट्स, गाड़ियां और ब्रांडेड बैग लिया था।