बॉलीवुड की बेस्ट डांसर कही जाने वालो नोरा फ़तेही अपने प्रोफ़ेशनल लाइफ के साथ-साथ अपने पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में बनी रहती हैं। नोरा ने बॉलीवुड में ऐसे कई आइटम किए हैं जिसके बाद से उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी एक अलग ही पहचान बना ली हैं। भले ही नोरा का प्रोफ़ेशनल लाइफ अभी सातवें आसमान पर चल रहा हैं,लेकिन एक वक़्त था जब नोरा अपने पर्सनल लाइफ में इस कदर परेशान हो गयी थी की उन्हें डिप्रेशन का शिकार होना पड़ा था।
दरअसल हाल ही में नोरा फतेही ने एक टॉक शो ‘बाय इनवाइट ओनली’ (By Invite Only) में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। जहां नोरा ने अंगद बेदी के साथ अपने ब्रेकअप के बारे में खुलकर बात की हैं। साथ ही नोरा ने कई बड़े खुलासे भी किये हैं। जहां एक्ट्रेस ये भी बताते हुई दिख रही हैं की एक्ट्रेस इस ब्रेकअप से इस कदर परेशान हो गयी थी वो डिप्रेशन की शिकार होने लगी थी।
आपको बता दें कि एक्ट्रेस नेहा धूपिया के पति अंगद बेदी और नोरा फतेही एक समय सीरियस रिलेशन में थे हालांकि, जल्द ही इनका ब्रेकअप भी हो गया था जिसके बाद अंगद ने नेहा से शादी कर ली थी। नोरा ने इस चैट शो में बताया कि अंगद से हुए ब्रेकअप के बाद वे डिप्रेशन में चली गईं थीं और उनका किसी काम में मन नहीं लगता था। एक्ट्रेस ने आगे कहा कि ब्रेकअप के बाद उनका कॉन्फिडेंस इस कदर हिल गया था कि उनकी काम करने की इच्छा भी ख़त्म हो गई थी। नोरा बताती हैं कि यह सब लगभग 2 महीनों तक चला और उन्हें इस दर्दनाक अनुभव से बाहर निकलने में काफी समय लग गया था।
टॉक शो में नोरा ने बताया कि, बाद में उन्होंने यही सोचा कि परेशान होने की जगह उन्हें ढेर सारे काम के बारे में सोचना चाहिए। नोरा कहती हैं कि वे जब ऑडिशन देने जाती थीं तब वहां 200-300 और लोग होते थे जो उनकी ही तरह दिखने में अच्छे और इंडस्ट्री में अपने काम को साबित करने के लिए उतावले थे, यह देखकर उन्हें भी मोटिवेशन मिला और डिप्रेशन से लड़ने और बाहर आने की ताकत मिली।
दरअसल लाइफ में ऐसा एक वक़्त हर किसी के लाइफ में आता हैं। लेकिन उस वक़्त मायने ये रखता की आप इस चीज से कैसे उभरते हैं और उस परिस्थिति को किस तरह से हैंडल करते हैं। नोरा की मानें तो हर लड़की के साथ लाइफ में एक बार ऐसा मोमेंट आता है जब वो ब्रेकअप के इस दर्द से गुजरती है।
हम ये भी जरूर कहेंगे की नोरा ने बड़े ही बहादुरी और हिमायत के साथ इन सारे चीज से बाहर निकली हैं। और शायद यही वजह हैं की आज वो इंडस्ट्री की जानी-मानी हस्ती कही जाती हैं। और खूब नाम भी कमा रही हैं।