अपने अजीबो-गरीब डांस स्टेप्स के चलते लोगो के बीच जमकर ट्रोल हुई Nora Fatehi, नेटिजेंस ने उड़ाया मजाक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अपने अजीबो-गरीब डांस स्टेप्स के चलते लोगो के बीच जमकर ट्रोल हुई Nora Fatehi, नेटिजेंस ने उड़ाया मजाक

अपने फेमस सांग कुसू कुसू पर अजीबो गरीब डांस करते देखी गयी नोरा फ़तेही जिसके बाद से लोगो

पूरे बॉलीवुड में अपने सेक्सी डांस मूव्स के लिए फेमस नोरा फतेही (Nora Fatehi) कभी लोगो को अपने किलर मूव्स से गिरती नज़र आती हैं तो कभी अपनी सेक्सी बॉडी से। वह अपने किलर डांस स्टेप्स से फैंस के दिलो में खलबली मचा देती हैं। 
नोरा फतेही का आए दिन कोई ना कोई वीडियो वायरल होता ही रहता है। इस बीच उनका एक डांस वीडियो सामने आया है, लेकिन इस बार उस वीडियो को देख लोग उनके दीवाने कम और उन्हें ट्रोल ज़्यादा कर रहे हैं और उनके डांस करने के अजीबो-गरीब तरीके का खूब मजाक उड़ा रहे हैं। 
अजीबो गरीब डांस करती दिखी नोरा 

एक ट्विटर यूजर ने नोरा फतेही का एक पुराना वीडियो शेयर किया है जिसमे उनके अंदाज़ कुछ और ही नज़र आ रहे हैं। दरहसल इसमें देखा जा सकता है कि नोरा फतेही बोट पर नजर आ रही हैं। वह अपने गाने कुसू कुसू पर अजीबोगरीब एक्सप्रेशन के साथ डांस स्टेप्स भी इतने ही अजीब करती दिखाई दे रही हैं और फिर इसके बाद खुद ही अपनी हरकतों पर हंसने लगती हैं। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए यूजर ने लिखा, ‘और लोग इसके पीछे पागल हैं.’ हालांकि नोरा फतेही ने ये डांस सिर्फ मजाकिया मूड में ही किया है। लेकिन अब इसे लेकर लोग उन्हें ट्रोल किए जा रहे है। 
यूजर्स ने किया नोरा फतेही को ट्रोल
1679202589 80d3913bbff017187eecd154ef8b48d51679150398025612 original
नोरा फतेही के इस मज़ाकियाँ वीडियो पर एक यूजर ने लिखा, ‘कौन है ये फूहड़’. दूसरे यूजर ने लिखा, ‘कौन है ये लोग और कहां से आते हैं ये लोग’. इसके अलावा एक यूजर ने लिखा, ‘ये अश्लीलता फैलाते हैं और फिर छोटे बच्चे इन्हें ही कॉपी करते हैं. शर्मनाक’. इस तरह नोरा फतेही को अब ट्विटर पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। 
‘द एंटरटेनर्स’ टूर पर निकली नोरा फतेही
1679202559 the entertainers tour 1677488208288 1677488224081 1677488224081
बता दे कि इन दिनों स्टनिंग एक्ट्रेस नोरा फतेही बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार के साथ यूएस में ‘द एंटरटेनर्स’ टूर पर हैं। इसके अलावा दिशा पाटनी, मौनी रॉय, सोनम बाजवा और कई सितारे भी इस टूर का हिस्सा बने हुए हैं। कुछ दिनों पहले अक्षय कुमार और नोरा फतेही का एक डांस वीडियो भी इसी तरह तेज़ी से वायरल हुआ था जिसमें दोनों ‘ऊ अंटावा’ गाने पर डांस करते हुए दिखे थे जिस पर लोगो ने अपनी कई प्रतिक्रिया दी थी। 
1679202567 the entertainers
वर्क फ्रंट की बात करें तो नोरा फतेही (Nora Fatehi) साउथ फिल्म ‘हरी हरा वीरा मल्लू’ फिल्म में जल्द ही नजर आएंगी। इससे पहले वह बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘एन एक्शन हीरो में जेड़ा नशा’ सॉन्ग पर डांस परफॉर्म किया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।