पार्टी के दौरान शर्मिंदा होने से बची एक्ट्रेस नोरा फतेही ,पहले ये एक्ट्रेस भी हो चुकी है ऊप्स मोमेंट का शिकार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पार्टी के दौरान शर्मिंदा होने से बची एक्ट्रेस नोरा फतेही ,पहले ये एक्ट्रेस भी हो चुकी है ऊप्स मोमेंट का शिकार

विक्की कौशल और नोरा ने ‘पछताओेगे’ गाने पर डांस भी किया। डांस के दौरान नोरा उप्स मोमेंट का

एक्ट्रेस नोरा फतेही अक्सर अपने डांस मूव्स को लेकर सुर्ख़ियों में रहती है और उनके गाने चार्ट्स पर ब्लॉकबस्टर साबित हुए है। हाल ही में रिलीज़ विक्की कौशल के साथ उनका गाना ‘पछताओगे’ जबरदस्त हिट हो रहा है। सिर्फ 5 दिनों में इस गाने को करीब 4 करोड़ बार देखा जा चुका है।  
1566999994 116
गाने के सुपरहिट होने के बाद इसकी सक्सेस पार्टी रखी गई जिसमे विक्की कौशल और नोरा ने ‘पछताओेगे’ गाने पर डांस भी किया। डांस के दौरान नोरा उप्स मोमेंट का शिकार होते होते बच गयी लेकिन ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। 
 शिल्पा शेट्टी 

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब कोई एक्ट्रेस ऊप्स मोमेंट का शिकार होने से बची हो। हाल ही में एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी फॅमिली ट्रिप पर यूरोप गयी थी। यहां एक क्रूज़ पर हवा का माजा लेते लेते शिल्पा ऊप्स मोमेंट का शिकार होते होते बची पर वीडियो वायरल हो गया । 
मीरा राजपूत

1567000007 115
अभिनेता शहीद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत भी ‘लैक्मे फैशन वीक’ 2018 के दौरान ऊप्स मोमेंट का शिकार हो गयी थी। पति शाहिद के साथ डांस करते वक्त मीरा का दुपट्टा उनके बालों में फंस गया और पूरा वाकया कैमरे में कैद हो गया। 
अनुषा डांडेकर

1567000016 112

बॉलीवुड के मशहूर फोटोग्राफर डब्बू रतनानी के कैलेंडर लांच पार्टी में करण कुंद्रा की गर्लफ्रेंड अनुषा डांडेकर नारंगी रंग की बैकलेस ड्रेस पहन कर पहुंची थी जो कुछ ज्यादा ही रेवेलिंग थी। इस दौरान अनुषा भी ऊप्स मोमेंट का शिकार हुई। 
शिल्पा शिंदे

1567000031 113

‘बिग बॉस सीजन 11’ की विनर शिल्पा शिंदे भी शो के दौरान ऊप्स मोमेंट का शिकार होते होते बची थी जब विकास और पुनीष से बात करते हुए वो अचानक सोफे से लुढ़क जाती है और उनकी ड्रेस ऊपर उठने से बच जाती है। 
सोनम कपूर

1567000040 111

अपने फैशन सेंस को लेकर हमेशा सुर्ख़ियों में रहने वाली एक्ट्रेस सोनम कपूर भी मुंबई एयरपोर्ट पर ऊप्स मोमेंट का शिकार हुई थी।  उनकी ड्रेस का क्रॉप टॉप बेहद छोटा था और सोनम का ये ऊप्स मोमेंट कैमरे में कैद हो गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।