नोरा फतेही बॉलीवुड की सबसे सुंदर एक्ट्रेसेस और डांसर में से एक है। नोरा के हर डांस मूव पर फैंस फ़िदा हो जाते है लेकिन ये भी सच है कि नोरा को ही सबसे ज़्यादा ट्रॉल्लिंग का सामना भी करना करना पड़ता है। कभी अपनी ड्रेसिंग सेंस को लेकर तो कभी चलने के स्टाइल की वजह से एक्ट्रेस ट्रोलर्स के निशाने पर आ जाती है। वही कभी उनके साथ अजीबो गरीब कॉन्ट्रोवर्सीज हो जाती है।
अब एक बार फिर नोरा फतेही को ट्रोलर्स का सामना करना पड़ रहा है। सोशल मीडिया पर लोग एक्ट्रेस का खूब मज़ाक उड़ा रहे है। दरअसल, हुआ ये कि हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में नोरा ने कुछ ऐसा कह दिया जिसके बाद सबके कान खड़े हो गए। आपको बता दे, नोरा का ये स्टेटमेंट था ही कुछ ऐसा जिस पर किसी को भी विश्वास नहीं हो रहा।
दरअसल, नोरा से पूछा गया कि एक फेमस इंसान का नाम बताए जिन्होंने उन्हें मैसेज किया है। जिसका जवाब देते हुए नोरा ने हॉलीवुड स्टार ब्रैड पिट का नाम ले लिया। एक्ट्रेस ने इस दौरान खुलासा किया कि ब्रैड पिट उन्हें सोशल मीडिया पर डायरेक्ट मैसेज करते है।
बस फिर क्या था नोरा फतेही की बात सुनकर सोशल मीडिया यूज़र्स उनका जमकर मजाक उड़ा रहे है। कुछ लोगों ने उनसे पूछा है कि फिर वो ठग सुकेश चंद्रशेखर के साथ क्या कर रही थी। एक ट्रोल ने लिखा, ‘ब्रैड पिट सोचते होंगे कौन है ये लड़की।’ वहीं एक ने पूछा, ‘ब्रैड पिट इनके डीएम में है, फिर भी ये सुकेश चंद्रशेखर जैसे ठग के साथ घुमती है?’
तो किसी ने पूछा, ‘क्या हमे इसपर विश्वास करना है ?’, तो कोई बोला, ‘ब्रैड पिट इंस्टाग्राम पर है ही नहीं’ बस अब कुछ इसी तरह से एक्ट्रेस की सोशल मीडिया पर खिल्ली उड़ाई जा रही है।