नोरा फतेही बोली ब्रैड पिट करते है डायरेक्ट मैसेज, फिर भी सुकेश के साथ घुमती है कहकर ट्रोलर्स ने लिए मज़े - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नोरा फतेही बोली ब्रैड पिट करते है डायरेक्ट मैसेज, फिर भी सुकेश के साथ घुमती है कहकर ट्रोलर्स ने लिए मज़े

अब एक बार फिर नोरा फतेही को ट्रोलर्स का सामना करना पड़ रहा है। सोशल मीडिया पर लोग

नोरा फतेही बॉलीवुड की सबसे सुंदर एक्ट्रेसेस और डांसर में से एक है। नोरा के हर डांस मूव पर फैंस फ़िदा हो जाते है लेकिन ये भी सच है कि नोरा को ही सबसे ज़्यादा ट्रॉल्लिंग का सामना भी करना करना पड़ता है। कभी अपनी ड्रेसिंग सेंस को लेकर तो कभी चलने के स्टाइल की वजह से एक्ट्रेस ट्रोलर्स के निशाने पर आ जाती है। वही कभी उनके साथ अजीबो गरीब कॉन्ट्रोवर्सीज हो जाती है। 
1665744517 channels4 profile
अब एक बार फिर नोरा फतेही को ट्रोलर्स का सामना करना पड़ रहा है। सोशल मीडिया पर लोग एक्ट्रेस का खूब मज़ाक उड़ा रहे है। दरअसल, हुआ ये कि हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में नोरा ने कुछ ऐसा कह दिया जिसके बाद सबके कान खड़े हो गए। आपको बता दे, नोरा का ये स्टेटमेंट था ही कुछ ऐसा जिस पर किसी को भी विश्वास नहीं हो रहा। 
1665744901 nora fatehi 1633441516263 1633441524405
दरअसल, नोरा से पूछा गया कि एक फेमस इंसान का नाम बताए जिन्होंने उन्हें मैसेज किया है। जिसका जवाब देते हुए नोरा ने हॉलीवुड स्टार ब्रैड पिट का नाम ले लिया। एक्ट्रेस ने इस दौरान खुलासा किया कि ब्रैड पिट उन्हें सोशल मीडिया पर डायरेक्ट मैसेज करते है। 
1665744974 whatsapp image 2022 10 14 at 3 23 12 pm1665743753 0
बस फिर क्या था नोरा फतेही की बात सुनकर सोशल मीडिया यूज़र्स उनका जमकर मजाक उड़ा रहे है। कुछ लोगों ने उनसे पूछा है कि फिर वो ठग सुकेश चंद्रशेखर के साथ क्या कर रही थी। एक ट्रोल ने लिखा, ‘ब्रैड पिट सोचते होंगे कौन है ये लड़की।’ वहीं एक ने पूछा, ‘ब्रैड पिट इनके डीएम में है, फिर भी ये सुकेश चंद्रशेखर जैसे ठग के साथ घुमती है?’
1665744922 norabrad1665652980013
तो किसी ने पूछा, ‘क्या हमे इसपर विश्वास करना है ?’, तो कोई बोला, ‘ब्रैड पिट इंस्टाग्राम पर है ही नहीं’ बस अब कुछ इसी तरह से एक्ट्रेस की सोशल मीडिया पर खिल्ली उड़ाई जा रही है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।