नोरा फतेही डार्क ग्रीन कलर की सिक्विन वर्क साड़ी में बेहद ग्लैमरस लग रही हैं, साथ में उन्होंने स्टोन वर्क वाला ब्लाउज पेयर किया है
ऐसे में डीवा का ओवरऑल लुक पार्टी परफेक्ट है, अभिनेत्री की साड़ी रेडी टू वियर है
जिसकी प्लेट्स बनी हुई है जबकि पल्लू को उन्होंने नीचे की साइड से ब्रॉड रखते हुए ऊपर की ओर स्लिम करके टक किया है
इस ड्रेपिंग स्टाइल से नोरा का परफेक्ट फिगर फ्लॉन्ट हो रहा है, इस तरह की साड़ी के संग चोकर नेकपीस बेस्ट रहते हैं
यदि आप भी अभिनेत्री की तरह गॉर्जियस दिखने का सोच रही हैं, तो आप उनके जैसे लाइट पिंक कलर की नेटिड साड़ी को कॉपी कर सकती हैं
नेटिड साड़ियां ट्रांसपेरेंट होती हैं साथ ही, इनका फैब्रिक थोड़ा वेवी स्टाइल में होता है, ऐसे में आप नेट वाली साड़ियों को ओपन पल्लू में कैरी करें
अभिनेत्री की फोटो से आप इंस्पिरेशन ले सकती हैं, ऐसी साड़ी के लग आप स्लीक सिल्वर नेकपीस पेयर अप कर सकती हैं
यदि आप भी नोरा की तरह अपनी स्लिम फिगर फ्लॉन्ट करना चाहती हैं, तो रफल साड़ी को फ्लेयर पल्लू लुक देते हुए कंधे पर टक करें
ऐसा करने से साइड से आपका फिगर शानदार नजर आएगा, वहीं ऐसी साड़ी के साथ आप पेटीकोट की जगह बॉडी शेपर पहनें
रफल साड़ी के साथ पेंडेंट नेकलेस और पोनी हेयर स्टाइल बेस्ट लुक है
Blue Saree Contrast Blouse: हर शेड की नीली साड़ी पर पहनें ये कॉन्ट्रास्ट मैचिंग ब्लाउज़