डांस दिवाने जूनियर के सेट से डर के मारे इस कदर भागी नोरा फतेही, वीडियो देख फैंस की छूटी हंसी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

डांस दिवाने जूनियर के सेट से डर के मारे इस कदर भागी नोरा फतेही, वीडियो देख फैंस की छूटी हंसी

नोरा फतेही हमेशा अपनी बोल्ड फोटोज और डांस वीडियो को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। एक्ट्रेस की वीडियोज हो या फोटोज फैंस सब पर अपना खूब प्यार लुटाते है। इन दिनों एक्ट्रेस टीवी ‘डांस दीवाने जूनियर’ शो को जज कर रही हैं। जहां से उनके लेटेस्ट वीडियो और फोटोज सामने आते रहते है। इस बार नोरा का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें नोरा शो से ऐसे भागते हुए नजर आ रही है जैसे उनके पीछे कोई भूत पड़ा हो। इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे है साथ ही अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं।
1652692775 278364840 401030368110502 7619963739281262889 n
दरअसल, कलर्स टीवी ने शो का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में नोरा अपनी जज की कुर्सी पर बड़े आराम से बैठी दिख रही है लेकिन तभी उनके पीछे शो की ही एक कंटेस्टेंट फिल्म भूल भुलैया की मंजूलिका बनकर सबको डराने आती है जिसे अचानक देखते ही नोरा काफी बुरी तरफ डर जाती है और अपने अपनी सीट से उठकर पीछे की तरफ भाग जाती है। 

इस दौरान उनके बगल में बैठे कार्तिक आर्यन, नीतू कपूर और कियारा आडवाणी भी काफी ज्यादा डर जाते हैं। बता दें कि इस एपिसोड में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी अपनी अपकमिंग फिल्म भूल भुलैया 2 को प्रमोट करने आ रहे है। उनकी फिल्म इसी महीने 20 को रिलीज होने वाली है। 
1652692719 screenshot 1
1652692725 screenshot 4
1652692731 screenshot 3
1652692736 screenshot 2
नोरा की इस वीडियो को फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे है। वीडियो को अब तक लाखों व्यूज मिल चुके है। फैंस एक्ट्रेस के इस कदर डर जाने पर वीडियो पर काफी सारे मजेदार कॉमेंट भी कर रहे है। कोई नोरा के इस तरह डर जाने पर हंस रहा है तो कोई नोरा को बेचारी बता रहा है, किसी ने वीडियो के कॉमेंट में ओमजी लिखा है।
1652692749 280619962 167160849085847 3350859826060102200 n
बता दें कि इससे पहले नोरा अपने एक लुक के चलते चर्चा में आ गई थी। जिसमें उन्होंने ग्रीन कलर के क्रॉप टॉप के साथ स्कर्ट पहनी थी। इसके साथ नोरा ने हाई पोनी टेल और हाई हील्स के साथ अपने लुक को कम्प्लीट किया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।