Nora Fatehi को देख लोगों को आई कबूतर की याद, बैलून स्लीव्स ने बनवाया एक्ट्रेस का मजाक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Nora Fatehi को देख लोगों को आई कबूतर की याद, बैलून स्लीव्स ने बनवाया एक्ट्रेस का मजाक

हाल ही में नोरा फतेही एक इवेंट में गई थी जहां एक्ट्रेस की ड्रेस चर्चा का विषय बन

बॉलीवुड एक्ट्रेस और कमाल डांसर नोरा फतेही हमेशा ही सुर्खियों में छाई रहती हैं। नोरा फतेही अपने डांसिंग मूव्स के अलावा अपने फैशन सेंस के लिए भी काफी पॉपुलर हैं। नोरा अपने बोल्ड और ग्लैमरस लुक से फैंस को चौंकाने का एक मौका नहीं छोड़ती है। कई बार तो फैंस उनके लुक के कायल हो जाते है लेकिन कई बार वो अपने ड्रेसिंग सेस की वजह से ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ जाती हैं।
1681114191 337114020 597470468656359 2607300844188588766 n
हाल ही में नोरा फतेही एक इवेंट में गई थी जहां एक्ट्रेस की ड्रेस चर्चा का विषय बन गई। नोरा फतेही वैसे तो अपने नए लुक में काफी गॉर्जियस लग रही थीं लेकिन सोशल मीडिया पर नोरा का ये लुक यूजर्स को बिल्कुल नहीं भाया। इसी वजह से इंटरनेट पर नोरा फतेही और उनकी ड्रेस का जमकर मजाक उड़ रहा है। 
1681114205 340002903 209074891758675 8939917308173010014 n
नोरा फतेही ने इंस्टाग्राम पर अपने लेटेस्ट लुक की कुछ तस्वीरें भी शेयर की है। फोटोज में नोरा ने व्हाइट कलर का एक खूबसूरत गाउन पहन रखा है जिसकी हैवी स्लीव्स ने हर किसी ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है। नोरा की ड्रेस की स्लीव्स काफी अजीब थी, ना तो ये खुली हुई थीं ना ही वेवी। इन्हें आप बैलून स्लीव्स कह सकते हैं जिनके आगे गल्व्ज भी थे मतलब की नोरा के हाथ भी छिपे हुए थे। 
1681114237 340204471 6345159215528006 3515887470927869513 n
1681114220 340330469 1433656117465204 8848268319430502070 n
नोरा की फोटोज इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है और नेटिजन्स एक्ट्रेस की ड्रेस को लेकर उनका खूब मजाक भी उड़ा रहे हैं। एक यूजर ने कॉमेंट कर लिखा- मैंने कबूतर को घर में बंद किया था और यह यहां फोटोशूट करवा रहा है। दूसरे ने कहा- नोरा इतनी वेस्टेज क्यों करी. इतने में तो दस बच्चों के कपड़े बन जाते। एक अन्य यूजर ने लिखा- नोरा प्रैक्टिस कर रही हैं कि मोटी हो जाएंगी तो कैसी लगेंगी।
1681114860 whatsapp image 2023 04 10 at 13.48.35
1681114865 whatsapp image 2023 04 10 at 13.48.57
1681114871 whatsapp image 2023 04 10 at 13.49.07
1681114878 whatsapp image 2023 04 10 at 13.48.45
नोरा फतेही के चाहने वालों की कोई कमी नहीं है। सोशल मीडिया पर नोरा के 44.8 मिलियन फोलोअर्स है जो उनकी हर पोस्ट पर पैनी नजर रखते हैं। ऐसे में जब भी अदाकारा अपनी कोई फोटो या वीडियो पोस्ट करती हैं तो उनके चाहने वालें दिल खोलकर अपना प्यार लुटाने आ जाते हैं। नोरा की ज्यादातर पोस्ट पर लाइक्स और कमेंट्स की तदाद देखने लायक होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।