बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही का नाम हाल ही में 200 करोड़ की ठगी मामले में काफी उछला था। ऐसे में एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हुई। साथ ही उनपर कई सवाल भी उठे थे। अभी भी वो इस केस से जुड़ी हुई हैं। लगातार एक्ट्रेस से इस मामले में पूछताछ की जा रही है। हालांकि, अब नोरा फतेही को इस केस में अपराधी नहीं बल्कि विक्टिम बताया जा रहा है। इसी बीच अब नोरा को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है। हाल ही में एक्ट्रेस को कोर्ट में पेश होना पड़ा। इस दौरान उन्होंने क्या बयान दिया है अब वो भी सामने आ गया है।
आपको बता दें, नोरा के अलावा इस केस में जैकलीन फर्नांडिस भी फंसी हुई हैं। ED ने जैकलीन फर्नांडिस को अपराधी बताया है। उनपर महाठग सुकेश चंद्रशेखर से रिश्ता रखने और महंगे तोहफे लेने का आरोप है। वहीं, जैकलीन फर्नांडिस और नोरा दोनों ही इस केस में एक-दूसरे को टारगेट कर रही हैं। पहले भी नोरा ने जैकलीन पर मानहानि का मुकदमा दर्ज करवाया था। वहीं, अब खबर आई है कि कोर्ट में पेशी के दौरान इस बार भी नोरा ने जैकलीन फर्नांडिस के खिलाफ बयान दिया है।
आपको बता दें, हाल ही में नोरा दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में अपना स्टेटमेंट दर्ज करवाने पहुंची थी। इस दौरान उन्होंने बताया कि वो इस केस में बस एक बली का बकरा बनी हैं। इतना ही नहीं इस केस की वजह से उनका करियर भी अब दांव पर लगा हुआ है। नोरा ने कोर्ट में कहा, “उन लोगों ने मुझे गोल्ड डिगर कहा है और मुझ पर एक ठग के साथ रिलेशनशिप में रहने का आरोप लगाया। उनसे ध्यान हटाने के लिए चल रहे आपराधिक मामले में मेरा नाम शामिल किया है।”
नोरा ने अपने स्टेटमेंट में आगे कहा, “मैं ये मामला इसलिए दायर कर रही हूं क्योंकि ईडी का चल रहा मामला जालसाज सुकेश से जुड़ा है। जिससे मेरा कोई लेना-देना नहीं है और न ही मैं इन लोगों को जानती हूं। मुझे एक इवेंट में चीफ गेस्ट के रूप में बुलाया गया था। कुछ लोगों की इमेज बचाने के लिए मीडिया में मुझे इस मामले में बलि का बकरा बनाया गया है, क्योंकि मैं एक आउटसाइडर हूं और इस देश में अकेली हूं।”
एक्ट्रेस ने आगे ये भी कहा कि वो 8 सालों की कड़ी मेहनत से बनाए अपने करियर और रेपुटेशन को हुए सभी नुकसान के लिए कंपनसेशन चाहती हैं। आपको बता दें, नोरा ने मजिस्ट्रेट के सामने IPC की धारा 164 के तहत अपना बयान दर्ज कराया है।