थाई हाई स्लिट गोल्डन गाउन में नोरा फतेही ने दिया बोल्ड पोज, सोशल मीडिया पर हुई वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

थाई हाई स्लिट गोल्डन गाउन में नोरा फतेही ने दिया बोल्ड पोज, सोशल मीडिया पर हुई वायरल

बॉलीवुड में खूबसूरती की मिसाल देने वाली नोरा फतेही इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही हैं।इस बीच एक्ट्रेस

बॉलीवुड में खूबसूरती की मिसाल देने वाली नोरा फतेही इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही हैं।  एक्ट्रेस अपने गानों के साथ साथ सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट से भी लोगों का खूब दिल जीत लेती हैं। एक्ट्रेस आएं दिन अपने फैंस के लिए इंस्टाग्राम पर बोल्ड फोटोज डालती रहती रहती हैं। इस बीच एक्ट्रेस का वैनिटी वन से निकलते हुए एक वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। 
1661339665 292290456 723406622323512 5110776544045448561 n
दरअसल वीडियो में वैनिटी वैन का दरवाजा खुलता है और नोरा फतेही नजर आती हैl वह कैमरे की ओर देखकर पोज देने लगती हैं और अलग-अलग अदाएं दिखाती नजर आ रही हैंl इसके बाद वह वैनिटी वैन से उतरकर अपनी गाड़ी की ओर बढ़ जाती हैl वही इस दौरान नौरा की सुंदरता और एक्ट्रेस का ड्रेस देखकर आप भी कायल हो जाएंगे। 

दरअसल इस दौरान नौरा ने गोल्डन कलर की डीप नेक थाई हाई स्लिट गाउन पहन रखा हैं। साथ ही नोरा ने न्यूड मेकअप कर रखा हैl अपने बालों को एक्ट्रेस ने खुला रखा हैं। वही नौरा ने न्यूड शेड की  लिपस्टिक भी लगा रखी है और वह बेहद खूबसूरत लग रही हैंlवही नौरा के इस वीडियो पर अब तक 10 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। वहीं वीडियो पर 6000 के करीब कमेंट किए गए हैंl 

1661339819 285867667 344424907832093 4431058440441701151 n
साथ ही नौरा के इस वीडियो पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं। वही एक्ट्रेस की खूबसूरती की भी खूब तारीफ कर रहे हैं।  वही ये पहली बार नहीं हैं जब नौरा के तस्वीर पर इतना लाइक्स और कमैंट्स मिले हैं।
1661339846 296885524 736862987401522 3346011377398967422 n
बल्कि एक्ट्रेस की फोटो अपलोड करते के साथ ही लाखों की संख्या में लोग लाइक और कमेंट करते हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।