Nora Fatehi को बांग्लादेश सरकार से नहीं मिली परमीशन, इस वजह से ढाका में कैंसिल हुआ एक्ट्रेस का डांस शो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Nora Fatehi को बांग्लादेश सरकार से नहीं मिली परमीशन, इस वजह से ढाका में कैंसिल हुआ एक्ट्रेस का डांस शो

नोरा फतेही एक ऐसी एक्ट्रेस है जिन्होंने अपने डांस के जरिए इस इंडस्ट्री में अपनी एक खास पहचान

नोरा फतेही एक
ऐसी एक्ट्रेस है जिन्होंने अपने डांस के जरिए इस इंडस्ट्री में अपनी एक खास पहचान
बनाई है। नोरा जब
बिग बॉस 9 में आई तो शायद ही उस वक्त उन्हें कोई जानता होगा, लेकिन
उसके बाद उन्होंने लोगों के दिलों में अपनी एक खास जगह दर्ज करा ली। नोरा फतेही के
डांस पर दुनिया फिदा है। नोरा देश के बाहर भी कई डांस इंवेंट का हिस्सा रह चुकी
है, लेकिन हाल ही में खबर आ रही है कि बांग्लादेश में उनका एक डांस शो कैंसिल हो
गया है।

1666081131 309994277 879916816326685 7499435843266353071 n

नोरा फतेही के
किलर डांस मूव्स और उनकी अदाओं की दुनिया दीवानी हैं। नोरा इस वक्त टीवी के मशहूर
डांस रिएलिटी शो
झलक दिखला जा 10’ में बतौर जज के तौर पर नजर आ रही है। नोरा यहां
भी अपनी डांस से लोगों को मदहोश करने का एक भी मौका नहीं छोड़ती है। नोरा इंडिया
के साथ साथ अलग-अलग देशों में अपने 
डांस का जलवा बिखेर चुकी है, लेकिन बांग्लादेश
सरकार ने फिलहाल नोरा फतेही का शो कैंसिल कर दिया है।

1666081144 275241633 644625863484999 1445822912458400157 n

दरअसल, नोरा
बांग्लादेश की राजधानी ढाका में एक इवेंट में परफॉर्म करने वाली थीं
, लेकिन बांग्लादेश सरकार से अनुमति नहीं मिलने
के बाद अब नोरा का ये शो कैंसिल हो गया है। बांग्लादेश के सांस्कृतिक मामलों से
जुड़े मंत्रालय ने एक नोटिस जारी करते हुए नोरा फतेही को इस इंवेंट में शामिल होने
की परमीशन नहीं दी है। खबरों की मानें तो बांग्लादेश सरकार ने अपनी वैश्विक स्थिति
को देखते हुए विदेशी मुद्रा भंडार को बनाए रखने के उद्देश्य से और
अपने डॉलर बचाने के
लिए ऐसा फैसला किया है।

1666081167 279825086 1228338727570965 3757295710782998213 n

बता दें कि नोरा को वुमेन लीडरशिप कॉर्पोरेशन के एक
कार्यक्रम में परफॉर्म करना था। नोरा को इस इंवेंट में डांस करने के साथ साथ अवॉर्ड
देने के लिए भी बुलाया गया था, लेकिन अब बांग्लादेश सरकार के फैसले के बाद नोरा को
इस इंवेंट में शामिल होने से मना कर दिया गया है।

Nora Fatehi seduces Sidharth Malhotra in 'Manike' remake | DESIblitz

नोरा फतेही के वर्कफ्रंट
की बात करें तो नोरा
झलक दिखला जा 10 को जज करने के साथ ही फिल्म थैंक गॉड में अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और
रकुल प्रीत के साथ नजर आने वाली हैं। हाल ही में फिल्म से रिलीज हुआ आइटम सॉन्ग
मणिकेमें नोरा और सिद्धार्थ के बीच की केमेस्ट्री लोगों
को काफी पसंद आई थी।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।