Nora Fatehi के हाथ लगी बिग बजट फिल्म, पहली बार लीड रोल में नजर आएंगी 'दिलबर गर्ल' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Nora Fatehi के हाथ लगी बिग बजट फिल्म, पहली बार लीड रोल में नजर आएंगी ‘दिलबर गर्ल’

बॉलीवुड के गलियारों में इन दिनों खबर है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि नोरा फतेही के

बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही अपनी एक्टिंग से ज्यादा डांसिंग के लिए मशहूर हैं। अदाकारा का नाम इंडस्ट्री के यंग एंड टैलेंटेड डांसर में शुमार है। मगर पिछले काफी दिनों से वो अपने काम से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। नोरा का नाम ठग सुकेश चंद्रशेखर द्वारा की गई 200 करोड़ की ठगी मामले में आने से उनकी जिंदगी में हर रोज नए तूफान आ रहे हैं।
1676463214 328419415 883493762967126 5933789241708241036 n
मगर इसी बीच एक्ट्रेस नोरा फतेही के फैंस के लिए एक ऐसी खबर लेकर आए हैं, जिसे सुनकर वह सभी खुशी से झूम उठेंगे। खबरों हैं कि, नोरा फतेही जल्द ही एक बड़े बैनर की फिल्म में मुख्य अभिनेत्री के रूप में काम करती नजर आने वाली हैं। अभी तक नोरा कई फिल्मों में अपनी डांस का हुनर दिखाई नजर आ चुकी हैं।
नोरा कई फिल्मों में अपनी आइटम नंबर से लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बना चुकी हैं। फिल्मों में नोरा ने कई साइड रोल भी किए हैं मगर अब खबर है कि पहली बार नोरा किसी बिग बजट फिल्म में लीड रोल निभाती नजर आने वाली हैं। इस खबर से नोरा फतेही के फैंस की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है।
1676463278 328165348 926793198701246 3607009310147850713 n
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बॉलीवुड एक्टर और फिल्म मेकर फरहान अख्तर के प्रोडक्शन हाउस एक्सेल एंटरटेनमेंट की आगामी फिल्म ‘मडगांव एक्सप्रेस’  में नोरा लीड रोल में नजर आएंगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘मडगांव एक्सप्रेस में ना केवल नोरा मुख्य किरदार निभाएंगी। बल्कि इसी फिल्म से एक्टर कुणाल खेमू भी बतौर निर्देशक अपना डेब्यू करने जा रहे हैं।
1676463230 329590098 1475536236309628 3922418450163460529 n
खबरें है कि, ‘ये एक मजेदार फिल्म है और इसमें नोरा का किरदार उतना ही रोचक भी है। नोरा ने इससे पहले किसी फिल्म में लीड रोल निभाते हुए काम नहीं किया है। अभिनेत्री इस फिल्म के पहले हिस्से की शूटिंग खत्म कर चुकी हैं। नोरा के साथ दिव्येंदु शर्मा, प्रतीक गांधी और अविनाश तिवारी जैसे कलाकार भी अहम भूमिका निभाते नजर आने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।