नोरा फतेही ने कैमरे के सामने आते ही बदली अपनी चाल, वीडियो देख फैंस को आई मलाइका अरोड़ा की याद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नोरा फतेही ने कैमरे के सामने आते ही बदली अपनी चाल, वीडियो देख फैंस को आई मलाइका अरोड़ा की याद

नोरा फतेही का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसे देखने के

मलाइका अरोड़ा
अपने ग्लैमरस अवतार को लेकर हमेशा ही सुर्खियों में बनी रहती है। मलाइका भले ही
फिल्मों से दूर हो लेकिन उनकी चाहने वालों की आज भी कोई कमी नहीं है। एक्ट्रेस भी
लोगों का अटेंशन पाने का कोई मौका नहीं छोड़ती है। एक्ट्रेस अपनी बोल्ड आउटफिट्स
को लेकर हमेशा ही लाइमलाइट में छाई रहती है। इतना ही नहीं कैमरे के सामने आते ही
एक्ट्रेस की चाल भी काफी बदल जाती है।

1655281091 244636064 295966815346587 2727892724159716121 n

कैमरे के सामने
आते ही मलाइका कुछ अलग ही अंदाज में चलती दिखाई देती है और ऐसा कई बार सोशल मीडिया
यूजर्स ने नोटिस भी किया है। अब मलाइका की राह पर चलते हुए बॉलीवुड की डासिंग
क्वीन नोरा फतेही भी कैमरे के सामने आते ही कुछ बदली हुई नजर आ रही है। नोरा एक
वीडियो सोशल मीडिया पर बार-बार देखा जा रहा है। वीडियो पर फैंस तरह-तरह रिएक्शन दे
रहे हैं।

दरअसल, नोरा का लेटेस्ट वीडियो इंस्टाग्राम पर एक
पैपराजी अकाउंट से शेयर किया गया है। इस वीडियो में एक्ट्रेस कैमरे के सामने पोज
देती नजर आ रही हैं
, लेकिन वीडियो में
नोरा की चाल और पोज ने सबके ज्यादा लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है क्योंकि उनके
पोज और चाल काफी हद तक मलाइका अरोड़ा से मिलते-जुलते हैं।

1655281136 281483964 168067172290966 6569791914872164676 n

वीडियो के सामने
आते ही लोगों ने बड़ी जल्दी इस बात को नोटिस कर लिया है और सोशल मीडिया पर नोरा
फतेही की जमकर क्लास लगा दी है। यूजर्स एक्ट्रेस की चाल को लेकर तरह-तरह के कॉमेंट
कर रहे है। कोई उन्हें
मलाइका अरोड़ा
पार्ट
2’ बता रहा है तो कोई उन्हें
टेढ़ी होकर क्यों चलती है
इतना
बोल रहा है।

1655281111 286251186 159723583254342 5882406262714655051 n

नोरा फतेही आज
बॉलीवुड का वो चमकता सितारा बन चुकी है जिनके चाहने वालें उनकी एक झलक के लिए पागल
रहते है। एक्ट्रेस जिस फिल्म में काम करती है फैंस उस फिल्म को देखने के लिए बेताब
हो जाते है। एक्ट्रेस के किलर मूव्स का तो आज हर कोई दीवाना है। सोशल मीडिया पर भी
एक्ट्रेस की हर पोस्ट को चंद मिनटों में वायरल कर दिया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।